EOW Action in Sidhi : एक बार फिर EOW की बड़ी कार्रवाई, इस जिले में की छापेमार कार्रवाई, जानें किस मामले में लिया गया एक्शन

एक बार फिर EOW की बड़ी कार्रवाई, इस जिले में की छापेमार कार्रवाई, Once again EOW took a big action, conducted raid in Sidhi district

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 12:50 PM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 03:13 PM IST

सीधीः EOW Action in Sidhi मध्यप्रदेश के सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की आठ सदस्यीय टीम ने देर रात छापा मारकर जिले में हड़कंप मचा दिया। यह कार्रवाई खरीदी केंद्रों में हुई अनियमितताओं को लेकर की गई है। दरअसल, सिहावल के बघोंर, अमिरती और बिठौली धान खरीदी केंद्रों में 3200 क्विंटल धान में गड़बड़ी की शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद EOW ने त्वरित कदम उठाया जांच टीम सिहावल के रेस्टहाउस में डेरा डालकर दस्तावेजों की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Read More : Diana Penty Hot Pics: ग्लैमरस तस्वीरों Diana Penty ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, तारीफ करते नहीं थक रहे फैंस 

EOW Action in Sidhi अनियमितता के इस मामले में बड़े स्तर पर फर्जीवाड़ा किए जाने की आशंका है, जिसमें धान के वजन, किसानों के पंजीयन और भुगतान संबंधी रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। EOW की इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य खरीदी केंद्रों में भी हलचल मची हुई है। स्थानीय लोगों और किसानों की नजर इस बात पर टिकी हुई है कि जांच में क्या खुलासे होते हैं और दोषियों पर क्या कार्रवाई की जाती है। फिलहाल, जांच जारी है और EOW की टीम हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल कर रही है।

Read More : Jati Praman Patra ke Liye Document: जाति प्रमाण पत्र बनावाने के नियमों में अहम बदलाव, अब नहीं होगी इन दस्तावेजों की जरूरत, नोटिफिकेशन जारी

"MP EOW छापेमारी" किन मामलों में हो रही है?

EOW ने सीधी जिले के धान खरीदी केंद्रों में 3200 क्विंटल धान में गड़बड़ी को लेकर कार्रवाई की है।

"सीधी जिले में EOW की कार्रवाई" क्यों की गई?

किसानों के पंजीयन, धान के वजन और भुगतान में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं की शिकायतें मिलने पर EOW ने जांच शुरू की।

"धान खरीदी घोटाला" में कौन-कौन जांच के दायरे में हैं?

इस मामले में खरीदी केंद्रों के अधिकारी, कर्मचारी और ठेकेदार शामिल हो सकते हैं।

"सीधी EOW जांच" का क्या असर पड़ेगा?

अगर गड़बड़ी साबित होती है, तो अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी, किसानों को उनके हक का पैसा मिल सकता है, और अन्य जिलों में भी जांच तेज हो सकती है।

"MP EOW छापे" के बाद आगे क्या होगा?

फिलहाल जांच जारी है, जल्द ही दोषियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।