पिक्चर हिट कराने के लिए शाहिद कपूर करेंगे फर्जीवाड़ा, विजय सेतुपति ने खोली पोल…
पिक्चर हिट कराने के लिए शाहिद कपूर करेंगे फर्जीवाड़ा : Shahid Kapoor will commit forgery to make the picture hit, Vijay Sethupathi reveals...
पिक्चर हिट कराने के लिए शाहिद कपूर करेंगे फर्जीवाड़ा, विजय सेतुपति ने खोली पोल...
मुंबई । शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज फर्जी को लेकर सुर्खियों में है। फर्जी को भारी बजट के साथ बनाया गया है। सीरीज में विजय सेतुपति, राशि खन्ना और केके मेनन भी अहम किरदार निभा रहे है।
यह भी पढ़े : प्रदेश में नर्सेज काउंसिल के पदों का होगा सृजन, बैठक में हुआ बड़ा फैसला
वेब सीरीज की कहानी एक शातिर युवक यानि की शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के ईर्ध गिर्ध बुनी गई है। गुजरे दौर के सुपरस्टार अमोल पालेकर भी फिल्म में अहम भूमिका में दिखाई देंगे। सीरीज को फैमिली मैन सीरीज बनाने वाले डायरेक्टर राज एंड डीके डायरेक्टर कर रहे है। फर्जी को 10 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : पठान ने बॉक्स ऑफिस में मचाई तबाही, कुल कमाई जानकर होश उड़ जाएंगे

Facebook



