Parag Tyagi Shared Emotional Note/Image Source: Instagram
मुंबई: Shefali Jariwala Death Kaise Hui एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का कल यानि 28 जून को 42 साल की उम्र में निधन हो गया। शेफाली का बेहद ही कम उम्र में निधन हो जाना फैन्स और परिवार के लोगों के लिए सदमे से कम नहीं है। लेकिन शेफाली की मौत के बाद कई ऐसे तथ्य सामने आ रहे हैं, जो जिसे जानकर आपको झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि शेफाली खुद को जवान रखने के लिए एंटी एजिंग दवाइयों का सेवन करती थी। ये बात सामने आने के बाद ये माना जा रहा है कि ये दवाइंया भी शेफाली की मौत का कारण हो सकती है। हालांकि अभी पीएम रिपोर्ट सामने नहीं आया है। पीएम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है।
Shefali Jariwala Death Kaise Hui दूसरी ओर शेफाली की मौत के पीछे कुंडली में दोष होने की बात कही जा रहा है। दरअसल, ‘बिग बॉस 13’ से लोकप्रिय हुई शेफाली जरीवाला के साथ शो के कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला, पारस छाबड़ा की करीबी दोस्त थीं। पारस छाबड़ा तो उन्हें भाभी कहकर पुकारते थे। एक्टर ने उन्हें एक बार अपने पॉडकास्ट में बुलाया था, जिसकी एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। पारस छाबड़ा ने कुछ वक्त पहले ही उनके अचानक निधन की भविष्यवाणी कर दी थी।
शेफाली पिछले साल अगस्त में पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट ‘आबरा का डाबरा’ में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। पारस ने बातचीत के दौरान शेफाली की कुंडली का जिक्र करते हुए कहा था, ‘आपके 8वें घर में चंद्र, बुध और केतु बैठे हुए हैं। चंद्र और केतु का कंबिनेशन सबसे बुरा होता है। 8वें घर में नुकसान, अचानक मृत्यु, लोकप्रियता, रहस्य और तांत्रिक से संबंधित चीजों के संकेत मिलते हैं। आपके लिए चंद्रमा और केतु का साथ बुरा है ही, साथ में बैठा है बुध, यह न्यूरोलॉजिकल दिक्कतों के संकेत देता है।’
वहीं शेफाली ने पॉडकास्ट में मिर्गी की समस्या से पीड़ित होने के बारे में बताया था, उन्होंने खुद खुलासा किया था कि उन्हें 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा आया था। वे तब 10वीं क्लास में थीं, इलाज के बाद शेफाली की बीमारी काफी हद तक कंट्रोल हो गई थी। उन्होंने अपनी जीवनशैली को बेहतर बनाकर इसे ठीक कर लिया था। पारस, शेफाली के पति पराग त्यागी के भी करीबी दोस्त हैं।
आपको बता दें कि गुरुवार रात 27 और 28 जून के बीच शेफाली जरीवाला को अचानक कार्डियक अरेस्ट आया। जिसके बाद उनके पति पराग त्यागी ने उन्हें मुंबई अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अब उनका अंतिम संस्कार किया गया। जिसमें तमाम सितारे भी पहुंचे। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एंटी एजिंग दवाइयों ने ले ली शेफाली जरीवाला की जान. वे पिछले कई वर्षों से एंटी एजिंग दवाईयां ले रही थीं. पुलिस ने शेफाली के घर से बहुत सारी दवाईयों सीज की हैं. इनमें एंटी एजिंग मेडिसिन, विटामिन और गैस्ट्रिक से जुड़ी गोलियां शामिल हैं.
अब सवाल उठता है कि जरूरत क्या है इस तरह के… pic.twitter.com/C5SpvjeFec
— Priya singh (@priyarajputlive) June 29, 2025