तेजी से वायरल हो रहा शहनाज गिल का ये वीडियो, फैंस ने कहा – ‘आपसे ये उम्मीद नहीं थी’
तेजी से वायरल हो रहा शहनाज गिल का ये वीडियो, फैंस ने कहा - 'आपसे ये उम्मीद नहीं थी' shehnaaz gill singing video social media gone viral, the fan said aapse ye ummeed nhi thi
मुंबई । बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है। बिग बॉस में भाग लेने के बाद उनके फैंस काफी बढ़े। शहनाज के बात करने के स्टाइल ने लोगों का दिल जीत लिया। यही कारण है कि आज एक्ट्रेस के पास प्रोजेक्ट की कमी नहीं है। शहनाज आज कल शूटिंग में काफी बिजी है। दीपावली से पहले ‘किसी का भाई किसी के जान’ से उनका पहला लुक आउट हो जाएगा। इस बात का हिंट सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन की ओर से दे दिया गया है।
यहृ भी पढ़े : Inflation Hike: दिवाली से पहले जनता को लगा बड़ा झटका, प्याज की कीमतों में हुई दमदार बढ़ोतरी
शूटिंग और बिजी शेड्यूल से समय निकालकर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम में बेहद प्यारा वीडियो शेयर किया है। जिसे देखने के बाद लोग उनके जबरा फैन हो रहे है। वीडियो में शहनाज माइक के सामने खड़ी हुई नजर आ रही है और ‘जाने कितने लबों पे गिले है…. गाना गाते हुए नजर आ रहे है। एक्ट्रेस का ये गाना फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यहृ भी पढ़े : सरकारी नौकरी : यहां निकली बंपर वैकेंसी, जानें कब और कैसे करें अप्लाई
एक यूजर ने लिखा शहनाज जी आपकी आवाज बहुत प्यारी है। वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा sorry शहनाज लेकिन आपके गाने आपके जितने प्यारे नहीं। एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘ शहनाज आपसे ये उम्मीद नहीं थी इतना सुंदर मुखड़ा और उससे भी सुंदर आपकी आवाज’ एक्ट्रेस आए दिन अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक वीडियो शेयर करती रहती है।
View this post on Instagram

Facebook



