Shehnaaz Gill ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद, शिल्पा शेट्टी के शो में बोलीं- ‘वो हमेशा मुझे…’

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के शो 'शेप ऑफ यू' (Shape of You) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को मिस करती नजर आ रही हैं। Shehnaz Gill remembers Siddharth Shukla, said in Shilpa Shetty's show- 'She always me...'

Shehnaaz Gill ने किया सिद्धार्थ शुक्ला को याद, शिल्पा शेट्टी के शो में बोलीं- ‘वो हमेशा मुझे…’

Shehnaaz Gill

Modified Date: December 3, 2022 / 10:21 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:21 pm IST

मुंबई। ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के बाद से शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने अपनी काफी अलग पहनाच बना ली थी, वहीं दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) संग उनकी जोड़ी लोगों ने खूब पसंद की। दोनों की बीच की दोस्ती और खट्टी-मीठी दरार को भी लोगों ने खूब सराहा था। सिद्धार्थ शुक्ला इस दुनिया को पिछले साल छोड़ कर चले गए हैं, लेकिन शहनाज की यादों में सिद्धार्थ आज भी हैं।

दरअसल, शहनाज गिल जल्द ही शिल्पा शेट्टी कुंद्रा (Shilpa Shetty Kundra) के चैट शो ‘शेप ऑफ यू’ (Shape of You) में दिखाई देने वाली हैं, जहां वह एक बार फिर सिद्धार्थ की यादों में खोई नजर आने वाली हैं। शो में शहनाज के साथ बादशाह भी नजर आएंगे।

read more: यूक्रेन ने की भारत से अपील, ‘रूस से आपकी अच्छी दोस्ती..हमला रोकने के लिए कहें’

 ⁠

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के शो ‘शेप ऑफ यू’ (Shape of You) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है, जिसमें शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को मिस करती नजर आ रही हैं। अपनी बातों में सिद्धार्थ शुक्ला का फिर से जिक्र बता रहा हैं कि वह उन्हें कितना मिस कर रही हैं।

‘शेप ऑफ यू’ शो का जो ट्रेलर सामने आया है, उसमें शहनाज अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आएंगी और ‘ठुमके’ से अपने फिगर को फ्लॉन्ट करने की बात कर रही हैं। शहनाज कह रही हैं, ‘अगर हम ठुमके न मारे तो वो फिगर किस काम का? शो में शिल्पा और शहनाज मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बात करते हुए नजर आएंगे। ट्रेलर में शहनाज ने खुलासा करते हुए कहा, ‘सिद्धार्थ मुझे हमेशा हस्ते हुए देखना चाहता था’

read more: प्रधानमंत्री मोदी ने वाजपेयी के निकट सहयोगी शिवकुमार पारीक के निधन पर शोक व्यक्त किया

देखें वीडियो-

 

इस वीडियो को देख फैंस अब इस एपिसोड के इंतजार में हैं, एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘शहनाज गिल के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘शहनाज तुम हमेश खुश रहो’ एक अन्य ने लिखा- ‘यह बहुत मजेदार लग रहा है’।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com