Shruti Hassan’s weird fan: फैंस की इस अजीबो-गरीब घटना को देख श्रुति की हालत हुई खराब, एयरपोर्ट का यह वीडियो हुआ वायरल

Shruti Hassan’s weird fan: फैंस की इस अजीबों-गरीब घटना को देख श्रुति की हालत हुई खराब, एयरपोर्ट का यह वीडियो हुआ वायरल

Shruti Hassan’s weird fan: फैंस की इस अजीबो-गरीब घटना को देख श्रुति की हालत हुई खराब, एयरपोर्ट का यह वीडियो हुआ वायरल
Modified Date: September 19, 2023 / 01:56 pm IST
Published Date: September 19, 2023 1:54 pm IST

Shruti Hassan’s weird fan: श्रुति हासन के एयरपोर्ट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जंहा फैंसो द्वारा किए गए अजीबों-गरीब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल हाल हा में श्रुति हासन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।एयरपोर्ट से बाहर आते वक्त उनका पाला एक क्रेजी फैंस से पड़ा। जो उनके साथ फोटो खिंचवाना चाहता था।अजीब बात ये रही कि श्रुति का ये फैन फोटो क्लिक होने से पहले ही भागने लगा। जिसे देखकर श्रुति चौंक गई। हैरान करने वाली बात तो हुई,जब फैन द्वा्रा श्रुति हासन को फॉलो भी करते हुए देखा गया। इस दौरान श्रुति हासन काफी परेशान भी नजर आई, साथ ही उन्होंने पैपाराजी से पूछा यह इंसान कौन है?

 

View this post on Instagram

 

 ⁠

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

यह भी पढ़े-

Tamannaah Bhatia and Vijay Varma: लव बर्ड्स कहे जाने वाले विजय वर्मा और तमन्ना ने बड़ाई इवेंंट की शान, पैपराजी ने कैमरे में किया कैद 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...