Shubhangi Atre’s ex-husband dies: उजड़ गई ‘अंगूरी भाभी’ की दुनिया.. तलाक के महज 2 महीने बाद ही पति की मौत, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

शुभांगी आत्रे टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, और ‘चिड़िया घर’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है।

Shubhangi Atre’s ex-husband dies: उजड़ गई ‘अंगूरी भाभी’ की दुनिया.. तलाक के महज 2 महीने बाद ही पति की मौत, सामने आई ये चौंकाने वाली वजह

Shubhangi Atre's ex-husband dies || Image- YouTube file

Modified Date: April 22, 2025 / 12:04 pm IST
Published Date: April 22, 2025 12:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • शुभांगी आत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का लीवर सिरोसिस से निधन हुआ।
  • तलाक के दो महीने बाद हुई घटना से शुभांगी भावनात्मक रूप से बेहद आहत हैं।
  • पीयूष डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे, शादी 2003 में और तलाक 2025 में हुआ।

Shubhangi Atre’s ex-husband dies: मुंबई: टीवी अभिनेत्री शुभांगी आत्रे के पूर्व पति पीयूष पूरे का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पीयूष लीवर सिरोसिस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और पिछले कुछ समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। यह घटना शुभांगी के लिए भावनात्मक रूप से काफी कठिन रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि उनके तलाक को महज दो महीने ही बीते हैं।

Read More: MP Weather Latest Update: प्रदेश में आज आग उगलेगा सूरज.. राजधानी समेत 12 से ज्यादा जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी 

Shubhangi Atre ex-husband Piyush Poorey

 ⁠

घटना के बाद शुभांगी आत्रे पूरी तरह टूट चुकी हैं। उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार नहीं किया है, लेकिन फिलहाल कुछ वक्त का समय मांगा है।

कौन थे पीयूष पूरे?

पीयूष पेशे से डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट थे। शुभांगी और पीयूष की शादी वर्ष 2003 में इंदौर में हुई थी। वर्ष 2005 में दोनों को एक बेटी हुई। हालांकि, समय के साथ उनके रिश्ते में दरार आने लगी और फरवरी 2025 में दोनों ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन शुभांगी इस खबर से बेहद आहत हैं।

actress Shubhangi Atre ex Husband Passed Away

Read Also: Naxalite Prayag Manjhi Killed: शीर्ष नक्सली नेताओं के मारे जाने पर गदगद झारखंड की पुलिस.. ADG ने कहा, ‘पहली बार हुआ ऐसा कि…’

शुभांगी आत्रे का करियर

Shubhangi Atre’s ex-husband dies: शुभांगी आत्रे टीवी इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कस्तूरी’, और ‘चिड़िया घर’ जैसे धारावाहिकों में काम किया है। उन्हें असली पहचान ‘भाबीजी घर पर हैं’ में अंगूरी भाभी की भूमिका से मिली। अपनी एक्टिंग के लिए वह दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। फिलहाल शुभांगी इस व्यक्तिगत क्षति से उबरने की कोशिश कर रही हैं और अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown