Sikandar Nache Song Release: रिलीज होते ही इंटरनेट पर छाया ‘सिकंदर नाचे’ सॉन्ग, सलमान और रश्मिका के बीच दिखी शानदार केमिस्ट्री
Sikandar Nache Song Release: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का तीसरा गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो गया है।
Sikandar Nache Song Release/Image Credit: Zee Music Youtube Channel
- सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का तीसरा गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो गया है।
- इस गानें ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
- फिल्म के मेकर्स ने इस हाई-एनर्जी डांस नंबर को मंगलवार को जारी किया।
मुंबई: Sikandar Nache Song Release: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ का तीसरा गाना ‘सिकंदर नाचे’ रिलीज हो गया है। इस गानें ने रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। फिल्म के मेकर्स ने इस हाई-एनर्जी डांस नंबर को मंगलवार को जारी किया। इस गानें को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। पहले टीजर ने ही फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया था, और अब पूरा गाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री बेहद शानदार नजर आ रही है। गाने की धुन और इसके अरबी फ्लेवर ने इसे एक बेहतरीन पार्टी सॉन्ग बना दिया है। म्यूजिक JAM8 ने कंपोज किया है, जबकि अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा ने इसे अपनी आवाज दी है।
Sikandar Nache Song Release: ए.आर. मुरुगदॉस द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा काजल अग्रवाल, सत्यराज, शर्मन जोशी और प्रतीक बब्बर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का भव्य थिएट्रिकल रिलीज 30 मार्च, 2025 को तय किया गया है।
यहां देखें सिकंदर नाचे गाना:

Facebook



