‘मेरी ननद और सानू रंगरलियां मनाते..,सिंगर कुमार सानू के परिवार को लेकर EX वाइफ के बड़े दावे, बोली- भतीजी के 5 आदमियों से 5 बच्चे

Singer Kumar Sanu's ex-wife: एक्स वाइफ ने सीधे तौर पर कुमार सानू और उनके परिवार वालों के चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। एक इंटरव्यू में न सिर्फ कुमार सानू बल्कि उनके पूरे परिवार के निजी जीवन को लेकर रीटा ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

‘मेरी ननद और सानू रंगरलियां मनाते..,सिंगर कुमार सानू के परिवार को लेकर EX वाइफ के बड़े दावे, बोली- भतीजी के 5 आदमियों से 5 बच्चे

Singer Kumar Sanu's ex-wife

Modified Date: September 22, 2025 / 11:22 pm IST
Published Date: September 22, 2025 11:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • परिवार में शादियों और रिश्तों को लेकर अजीब रवैया
  • बिना रिश्तों के साथ रहना आम बात
  • जेठ की बेटी पर भी गंभीर आरोप
  • सास-ससुर और ननद को लेकर खोले राज

मुंबई: Singer Kumar Sanu’s ex-wife, बॉलीवुड के मशहूर गायक कुमार सानू को लेकर उनकी पहली पत्नी रीटा भट्टाचार्य ने एक इंटरव्यू में कई हैरान करे वाले दावे किए हैं। रीटा जान कुमार सानू की मां हैं। इन दावों में रीटा ने कुमार सानू के परिवार की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने उनकी बहन, भाई और पिता से लेकर भतीजी तक की कहानी शेयर की है। एक्स वाइफ ने सीधे तौर पर कुमार सानू और उनके परिवार वालों के चरित्र पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। एक इंटरव्यू में न सिर्फ कुमार सानू बल्कि उनके पूरे परिवार के निजी जीवन को लेकर रीटा ने सनसनीखेज खुलासे किए हैं।

परिवार में शादियों और रिश्तों को लेकर अजीब रवैया

रीटा के मुताबिक कुमार सानू के परिवार में शादियों और रिश्तों को लेकर बेहद अजीब रवैया रहा है। उन्होंने कहा कि सानू के पांच भाई-बहन हैं और सभी की जिंदगी में रिश्तों को लेकर उथल-पुथल रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि सानू के पिता ने भी बुढ़ापे में जाकर दोबारा शादी की थी। रीटा बताती हैं, ‘वो रोज नई दुल्हन से मिलने के लिए तैयार होकर घर से निकलते थे और ये उनके घर का एक तरह से रिवाज बन गया था।’

बिना रिश्तों के साथ रहना आम बात

रीटा ने बताय ​कि कुमार सानू के परिवार में तलाक जैसी चीजों को लेकर कोई गंभीरता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं पहली और इकलौती हूं, जिसे इस परिवार में कानूनी तौर पर तलाक मिला है। बाकी सब लोग अपने रिश्ते खत्म कर देते हैं, लेकिन उसे कानूनी रूप नहीं देते। सभी बस साथ रहना छोड़ देते हैं और नई जिंदगी शुरू कर देते हैं।’

 ⁠

रीटा का दावा था कि सानू की एक बहन, जिसकी उम्र करीब 45 साल है और जिसके तीन बच्चे हैं, वो अपने बच्चों को छोड़कर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रीटा के घर आ गई थी। वहीं, एक अन्य देवरानी की दर्दनाक मौत का जिक्र करते हुए रीटा ने कहा कि सानू के भाई चंदन ने भी अपनी पत्नी को छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी, लेकिन तलाक नहीं दिया।

जेठ की बेटी पर भी गंभीर आरोप

सबसे गंभीर आरोपों में से एक में रीटा ने अपने जेठ की बेटी को लेकर भी बडा दावा किया। उन्होंने कहा, ‘कुछ समय पहले मैं अपने दूसरे जेठ की बेटी से मिली। वह पांच बच्चों की मां है और हर बच्चे का पिता अलग है। वो एक वक्त मुंबई आई थी और सानू के ड्राइवर के साथ भाग गई थी। उसके बाद उसने एक और बच्चे को जन्म दिया और फिर कोलकाता चली गई। अब उसकी सबसे बड़ी बेटी 25 साल की है और सबसे छोटी सिर्फ 5 साल की। उसकी छोटी बहन का भी यही हाल है, उसके तीन बच्चे हैं और तीनों के पिता अलग-अलग हैं।’

सास-ससुर और ननद को लेकर खोले राज

रीटा ने यह भी कहा कि उनकी सास एक अच्छी महिला थीं, जो अपने पति की वजह से अक्सर रोती थीं। उन्होंने कहा कि उनके पति के रवैये ने उन्हें जिंदगीभर दुख दिया। साथ ही रीटा ने आरोप लगाया कि उनकी ननद और कुमार सानू के बीच रिश्ता कुछ ज्यादा ही नज़दीकी था, ‘वो साथ सोते, खाते और हर वक्त एक-दूसरे के साथ रहते थे और रंगरलियां मनाते थे।’

रीटा का कहना है कि जब उन्होंने सानू से इन सब बातों की शिकायत की तो उन्हें कोई खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि कम से कम बच्चों की जिंदगी मत बर्बाद करो। लेकिन वो सब देखकर भी खुश थे, शायद इसलिए क्योंकि वो खुद भी यही कर रहे थे।’

ये भी पढ़ें:

Artificial Intelligence (AI): सट्टेबाज़ों का नया हथियार बना AI! ChatGPT और Gemini से जुड़ी नई चिंता,सट्टा लगाने की दे रहे हैं टिप्स…

Maihar News: ‘फुटपाथ दुकानदारों को नहीं मिला हक, तो मैहर मेला बंद कराएंगे,’ पूर्व विधायक ने प्रशासन को दी खुली चेतावनी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com