Funny Viral Video: अक्सर देखा जाता है कि किसी को काम करने के दौरान जब कोई शख्स अचानक गिर जाता है, तो उसे गिरता देख उसके आस-पास खड़े लोग उसे उठाने के लिए तेजी से दौड़ते हैं। वहीं उसके गिरने को देख अपनी हंसी को काबू में नहीं कर पाते हैं। वीडियो में भी एक शख्स को बड़े ही अजीबोगरीब अंदाज में गिरते देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर आए दिन हंसी मजाक से भरपूर वीडियो सामने आते रहते हैं। इन्हें देख यूजर्स कितना भी खुद को रोकें, उनकी हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। यूजर्स पहले तो उसे ध्यान से देखते हैं, उसके बाद वीडियो का अंत देख अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं।
वायरल हो रही क्लिप में एक शख्स सीढ़ी से उतर कर अपने साथ पानी से भरी एक प्लास्टिक की बाल्टी लाते देखा जा रहा है। जैसे ही वह सीढ़ी से उतरता है, जमीन में फिसलन होने के कारण वह स्लिप कर जाता है और गिरने लगता है। इस दौरान वह तेजी से खुद को संभालता है और अचानक से उसी बाल्टी पर गिर कर बैठ जाता है, जिसे वह ला रहा होता है।