सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्टर

Sonakshi Sinha's first look out of this film, the actress shared the poster on Instagram

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

Sonakshi Sinha’s first look out of this film:मुंबई : बॉलीवुड की दबंग गर्ल जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने के  लिए तैयार है आपको बता दें कि हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ का फर्स्ट लुक सामने आया है। जिसमे सोनाक्षी का हाफ फेस दिखाई दें रहा है आपको बता दें कि निकिता रॉय फिल्म पूरी सिन्हा परिवार के लिए खास है। क्योंकि इस फिल्म में पहली बार सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। इस फिल्म को लेकर सोनाक्षी और कुश काफी उत्साहित है।

यह भी पढ़े;सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट में हुआ बदलाव, नए अलाइमेंट का ब्लू प्रिंट हुआ तैयार

कुश सिन्हा करेंगे इस फिल्म का डायरेक्शन

Sonakshi Sinha’s first look out of this film: सोनाक्षी ने इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया में शेयर किया है।  इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है, ‘ ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ जल्द आएगी।’ सोनाक्षी ने आगे लिखा, ‘इस फिल्म के जरिए कुश सिन्हा डायरेक्शन में पहली बार डेब्यू कर रहे हैं और मैं इस फिल्म में  दिग्गज एक्टर परेश रावल सर और सुहेल नय्यर के साथ स्क्रीन साझा करूंगी। अपने किरदार को लेकर सोनाक्षी काफी खुश है।

यह भी पढ़े: रसोईए से बिजनेसमैन बना था शख्स, अब कर दिया ऐसा काम कि पहुंच गया जेल

फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट

Sonakshi Sinha’s first look out of this film: आपको बता दें कि फिल्म ‘निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस’ को निकी भगनानी के साथ  विक्की भगनानी और अंकुर टकरानी प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म एनवीबी के बैनर तले बन रही है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक में सोनाक्षी का लुक लोगो को खूब आ  रहा है.।वही आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग जारी हैं और जल्द ही इस फिल्म को रिलीज़ भी किया जाएगा।