‘जन्नत’ की Sonal Chauhan ने ब्लैक बिकिनी में बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, किया बोल्ड लुक शेयर
Sonal Chauhan of 'Jannat' raises the temperature of social media in black bikini, shares bold look
- Sonal Chauhan जन्नत’ और ‘पलटन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस सोनल चौहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह आए दिन फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। (फोटो आभार : Instagram @sonalchauhan)
- Sonal Chauhan Hot Photos इसी क्रम में उन्होंने हाल ही में अपनी एक बोल्ड फोटो शेयर की हैं। सोनल ने ब्लैक बिकिनी में अपनी एक फोटो शेयर की है जिसमें वह समंदर किनारे खुले बालों में वॉक करती नजर आ रही हैं।(फोटो आभार : Instagram @sonalchauhan)
- Sonal Chauhan Bold Photoshoot सोनल की यह पिक्चर्स आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल चुकी हैं इस बात से यह साबित होता है कि जन्नत गर्ल लोगों के दिलों पर राज करती हैं, उनका फैशन, और फिटनेस फंडा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। (फोटो आभार : Instagram @sonalchauhan)
- Sonal Chauhan instagram सोनल चौहान की ये फोटो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रही है, शेयर किए जाने के बाद कुछ ही घंटे के भीतर इस फोटो पर दो लाख से ज्यादा लाइक और हजार लोगों ने शेयर किया। (फोटो आभार : Instagram @sonalchauhan)
- Sonal Chauhan Black Bikini सोनल ने ब्लैक बिकिनी में अपनी फोटोज शेयर की है जिसमें वह समंदर किनारे खुले बालों में वॉक करती नजर आ रही हैं। (फोटो आभार : Instagram @sonalchauhan)
- Sonal Chauhan Instagram Pic कॉमेंट सेक्शन में फैंस सोनल की तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘समंदर के अंदर मत जाना वरना पूरा पानी गरम हो जाएगा मिस हीटर.’ (फोटो आभार : Instagram @sonalchauhan)
- Sonal Chauhan Pics परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट कैसे किया जाता है सोनल ये बात बखूबी जानती हैं, जिसका सबूत उनकी ये खूबसूरत तस्वीरें हैं। (फोटो आभार : Instagram @sonalchauhan)
- Sonal Chauhan Photos क्या आप ये बात जानते हैं की सोनल चौहान किसी भी डाइट प्लान को फॉलो नहीं करती हैं. वो डाइटिंग में विश्वास नहीं करती, वो योगा और जिम जाकर अपनी फिगर मेंटेन करती हैं। (फोटो आभार : Instagram @sonalchauhan)

Facebook










