‘Abir Gulaal’ Songs Removed from YouTube: यूट्यूब से हटाए गए ‘अबीर गुलाल’ के गाने, इस वजह से लिया गया फैसला

'Abir Gulaal' Songs Removed from YouTube: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' आतंकी हमले के बाद विवादों में घिर गई।

‘Abir Gulaal’ Songs Removed from YouTube: यूट्यूब से हटाए गए ‘अबीर गुलाल’ के गाने, इस वजह से लिया गया फैसला

'Abir Gulaal' Songs Removed from YouTube/image source: Moneycontrol

Modified Date: April 25, 2025 / 01:58 pm IST
Published Date: April 25, 2025 1:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की अपकमिंग फिल्म 'अबीर गुलाल' आतंकी हमले के बाद विवादों में घिर गई।
  • फिल्म के दोनों गाने अब YouTube इंडिया से हटा दिए गए हैं।
  • फिल्म के दो गाने – रोमांटिक ट्रैक 'खुदाया इश्क' और डांस नंबर 'अंग्रेजी रंगरसिया' – कुछ दिन पहले ही रिलीज किए गए थे

मुंबई: ‘Abir Gulaal’ Songs Removed from YouTube: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पूरे देश में शोक की लहर है। साथ ही देश के लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश भी है। वहीं दूसरी तरफ आतंकी हमले का असर सिनेमा जगत पर भी देखने को मिल रहा है। ऐसा सिलिए क्योंकि, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ आतंकी हमले के बाद विवादों में घिर गई। लोगों में इतना आक्रोश है कि, अब इस फिल्म को बैन करने की मांग सोशल मीडिया पर लगातार की जा रही है। इसी बीच फिल्म से जुड़ी बड़ी खबर निकलकर सामने आ रहे है। फिल्म के दोनों गाने अब YouTube इंडिया से हटा दिए गए हैं।

फिल्म के दो गाने – रोमांटिक ट्रैक ‘खुदाया इश्क’ और डांस नंबर ‘अंग्रेजी रंगरसिया’ – कुछ दिन पहले ही रिलीज किए गए थे, लेकिन अब ये गाने न तो प्रोडक्शन हाउस A Richer Lens Entertainment के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध हैं और न ही म्यूजिक लेबल Saregama के ऑफिशियल चैनल पर मिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: K Kasturirangan Passed Away: ISRO के पूर्व अध्यक्ष का निधन, 85 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, संचार उपग्रहों के क्षेत्र में हासिल की थी कई बड़ी उपलब्धियां 

 ⁠

इस वजह से लिया गया फैसला

‘Abir Gulaal’ Songs Removed from YouTube:  ऐसा माना जा रहा है कि, यह फैसला सोशल मीडिया पर लगातार हो रही फिल्म की आलोचना के बाद लिया गया है। सोशल मीडिया पर लोग भारतीय और पाकिस्तानी कलाकारों के बीच हुए इस कोलैबोरेशन का विरोध कर रहे हैं और इसे देश की भावनाओं के खिलाफ बता रहे हैं. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले फिल्म के मेकर्स ने ‘तैन तैन’ नामक एक नया गाना बुधवार को रिलीज करने की घोषणा की थी, लेकिन अब तक वह गाना भी रिलीज नहीं हुआ है।

फिल्म के निर्माता और कलाकारों की ओर से अभी तक गानों के हटाए जाने को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज़ पर भी इस विवाद का असर पड़ेगा।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.