विजय के प्यार में पागल हुई साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया, एक्टर के लिए तोड़ दी 18 सालों की NO Kissing पॉलिसी…
विजय के प्यार में पागल हुई साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया : South actress Tamannaah Bhatia fell madly in love with Vijay, broke the NO Kissing
मुंबई । साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही है। एक्ट्रेस का नाम फेमस एक्टर विजय वर्मा के साथ जोड़ा जा रहा है। एक्ट्रेस ने हाल ही में ये बात कबूली की वे विजय वर्मा को डेट कर रही है। दोनों साथ में लस्ट स्टोरी 2 में दिखाई देने वाले है। जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है।
यह भी पढ़े : Jagdalpur news: नशेड़ियों के लिए बड़ी मात्रा में लाई जा रही थी गांजे की खेप, पुलिस ने ऐसे फेरा प्लान पर पानी
ट्रेलर में एक्ट्रेस विजय के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रही है। तमन्ना ने इस सीरीज में विजय के साथ कई इंटीमेट सीन्स भी दिए है। ब्वॉयफ्रेंड के लिए एक्ट्रेस ने अपनी सालों पुरानी no kissing policy को तोड़ दिया है। लस्ट स्टोरी 2 में तमन्ना भाटिया विजय वर्मा को लीप टू लीप किस करते हुए नजर आ रही है। जिसने सोशल मीडिया में तहलका मचाकर रख दिया है।
लस्ट स्टोरी पार्ट वन में एक से बढ़कर एक इंटीमेट सीन्स थे जिसने सोशल मीडिया में बवाल काटा था। कियारा आडवाणी ने लस्ट स्टोरी में ऐसे सीन्स दिए थे जिसे publicly देख पाना नामुमकिन हैं। लस्ट स्टोरी सीजन 2 में अब तमन्ना भाटिया का जलवा फैंस को देखने को मिलेगा।

Facebook



