नागा शौर्य के शादी की तारीख आई सामने, इस हसीना संग यहां लेंगे सात फेरे, जानें यहां
Naga Shaurya will get married with Anusha: मिली जानकारी के अनुसार एक्टर 20 नवंबर को बेंगलुरु में अनुषा संग शादी रचाएंगे। जेडब्ल्यू मैरियट पर इनके शादी के सभी समारोह सम्पन्न होंगे। 19 और 20 नवंबर को सभी रस्में की जाएंगी।
South films superstar Naga Shaurya will soon get married with Anusha
Naga Shaurya will get married with Anusha: दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार नागा शौर्य जल्द ही शादी के बंधन में बंधन जा रहे हैं। हाल ही में मिली जानकारी के अनुसार एक्टर 20 नवंबर को बेंगलुरु में अनुषा संग शादी रचाएंगे। जेडब्ल्यू मैरियट पर इनके शादी के सभी समारोह सम्पन्न होंगे। 19 और 20 नवंबर को सभी रस्में की जाएंगी। जिसमें मेहंदी, हल्दी, संगीत और शादी होगी। इन सभी फंक्शन के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड भी रखे गए हैं।
T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास! इस दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा
प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं नागा
Naga Shaurya will get married with Anusha: बता दें, नागा शौर्य अभिनय के साथ फिल्म प्रोड्यूसर और राइटर भी हैं। 2011 मे एक्टर ने फिल्म ‘क्रिकेट’ से तेलुगू सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता फिल्म ‘चंदामामा कथालु’ में साल 2014 में काम किया था। तेलुगू सिनेमा के नागा काफी डिमांडिंग एक्टर हैं। अब उनके शादी की चर्चा भी जोरशोर से हो रही है। नागा की फिल्म ‘कृष्णा वृंदा विहारी’ हाल ही में रिलीज हुई थी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी जिसमें अभिनय के साथ एक्टर ने फिल्म को को-प्रोड्यूस भी किया था।
इन फिल्मों में आएंगे नजर
Naga Shaurya will get married with Anusha: नागा शौर्य के अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो ‘फलाना अब्बाई फलाना अम्माई’ और ‘नारी नारी नादुमा मुरारीदागर’ जैसी फिल्मों में वो नजर आएंगे। इन फिल्मों पर फिलहाल काम चल रहे है। खैर फिलहाल एक्टर के शादी की खबर ने उनके फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है। नागा शौर्य ने ‘ओहालु गुसागुसलदे’, ‘कल्याण वैभोगम’, ‘ज्यो अच्युतानंद’, ‘चलो’, ‘ओह! बेबी’ और ‘लक्ष्य’ जैसी फिल्मों में काम किया है। आपको बता दें कि एक्टर अभिनय से पहले टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं। अभिनय की चाहत उन्हें फिल्म इंडस्ट्री ले आई और आज वो तेलुगू सिनेमा में अपने अभिनय से दर्शकों का जमकर प्यार बटोरते हैं।

Facebook



