साउथ स्टार्स ने फिर निकाली बॉलीवुड की हेकड़ी, एक दिन में ही फ्लॉप हो गई ये हिंदी फिल्म…
साउथ स्टार्स ने फिर निकाली बॉलीवुड की हेकड़ी : South stars again pulled out the arrogance of Bollywood, this Hindi film flopped in a day...
मुंबई । South stars ne nikali bollywood ki hekdi बीते शुक्रवार सिनेमाघरों में रिलीज हुई हिंदी फिल्म कुत्ते की हालत बेहद खराब है। अर्जुन कपूर की ये फिल्म अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस में पानी मांग रही है। आसमान भारद्वाज के निर्देशन में बनी कुत्ते दर्शकों को पसंद नहीं आ रही है। यही कारण है कि फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन बेहद निराशाजनक है।
तब्बू, कुमुद मिश्रा, कोकणा सेन, राधिका मदान और अर्जुन कपूर जैसे सितारों से सजी इस फिल्म ने अपने पहले दिन मात्र 1 करोड़ का बिजनेस किया है। ये आंकड़े बेहद निराशाजनक है और किसी भी तरह से कुत्ते के हित में नहीं है। अपने पहले दिन ही यह फिल्म फ्लॉप साबित हो गई। क्योंकि दूसरे और तीसरे दिन भी दर्शक इस फिल्म के प्रति कुछ खास रुचि नहीं दिखा रहे है। कुत्ते फिल्म के साथ साउथ दो बड़ी फिल्में वारिसु और वाल्टेयर वीरिया भी हिंदी में रिलीज हुई है। इन दोनों फिल्मों से कुत्ते को कड़ी टक्कर मिल रही है।
#Kuttey has a slow start on Day 1… Gathered pace in the evening shows at premium multiplexes… Needs to see a miraculous turnaround on Day 2 and 3… Fri ₹ 1.07 cr. #India biz. pic.twitter.com/RwFDyEZ87q
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 14, 2023

Facebook



