‘पठान’ को टक्कर देने आ रही साउथ की ये धमाकेदार फिल्म, टीजर देखकर होश उड़ जाएंगे…

'पठान' को टक्कर देने आ रही साउथ की ये धमाकेदार फिल्म : South's blockbuster film coming to compete with 'Pathan', you will be shocked to see the teaser...

Modified Date: January 28, 2023 / 05:54 pm IST
Published Date: January 28, 2023 5:54 pm IST

मुंबई । शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। तीन दिनों के भीतर ही इस फिल्म ने 313 करोड़ का धाकड़ कलेक्शन कर लिया है। 200 से 250 करोड़ में बनी ये फिल्म आराम से 600 करोड़ का कलेक्शन करने वाली है।ऐसे में ये सवाल उठता है कि इस फिल्म का रिकॉर्ड कौन सी फिल्म तोडे़गी।

Read more : श्रीरामचरित मानस पर टिप्पणी को लेकर तलब किए गए स्वामी प्रसाद मौर्य! अखिलेश यादव से की मुलाकात

पठान को टक्कर देने के लिए मार्च महीनें में तेलुगु सिनेमा की ओर से एक धाकड़ फिल्म ई आ रही है। जिसका नाम है दसरा। ये एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म होने वाली है। जिसमें नेचुरल स्टार नानी और कीर्ति सुरेश नजर आने वाले है। हिंदी बेल्ट में दोनों स्टार्स की तगड़ी फैन फॉलोइंड है। आज मेकर्स ने दसरा फिल्म का पहला शूटिंग वीडियो शेयर किया है। जो वाकई लाजवाब है।

 ⁠

Read more : ‘शाहरुख खान मुसलमान नहीं…उनकी हत्या कर दो’ मौलवी ने एक्टर के खिलाफ दिया बड़ा बयान


लेखक के बारे में