Box office में धमाल मचाने आ रही साउथ की ये धाकड़ फिल्म, Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे…

Box office में धमाल मचाने आ रही साउथ की ये धाकड़ फिल्म : South's bold film coming to rock the box office, you will get goosebumps after

Box office में धमाल मचाने आ रही साउथ की ये धाकड़ फिल्म, Trailer देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे…
Modified Date: April 14, 2023 / 08:41 am IST
Published Date: April 14, 2023 8:41 am IST

मुंबई। आज सिनेमाघरों लेडी सुपरस्टार सामंथा रूथ प्रभु की नई फिल्म शाकुन्नतलम रिलीज हो रही है। फिल्म को ग्रैंड स्केल में बनाया गया है। फिल्म में समांथा के अलावा देव मोहन और मोहन बाबू अहमर किरदारो में दिखाई देने वाले है। इस film को तेलुगु के साथ साथ तमिल, कन्नड़, मलयाली और हिंदी भाषा में डब करके रिलीज किया जा रहा है। तेलुगु सिनेमा में इस फिल्म का ठीक ठाक बज है।

यह भी पढ़े :  Ambedkar Jayanti 2023 : स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती है आज, जानें बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

देव मोहन के कारण मलयाली मार्केट में शाकुन्नतलम फिल्म की अच्छी पकड़ है लेकिन बाकी क्षेत्रों में इस फिल्म को लेकर कोई हाइप क्रिएट नहीं हो पाई है। अगर इस फिल्म का माउथ ऑफ वर्ड अच्छा रहा तो फिल्म के कलेक्शन और शो काउंट ज़रूर इंक्रीज होंगे, नहीं तो ये फिल्म भी अन्य कई pan India फिल्मों की तरह flop हो जाएगी। सोशल मीडिया पर Shaakuntalam को लेकर खूब सारे रिएक्शन्स सामने आ चुके हैं, जिनके मुताबकि दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई है। फिल्म देखने के बाद लोगों ने सबसे ज्यादा फिल्म के कास्ट की तारीफ की है।

 ⁠

यह भी पढ़े :  Ambedkar Jayanti 2023 : डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती आज, जानें बाबा साहेब से जुड़ी खास बातें और इतिहास 


लेखक के बारे में