लौट आईं Sridevi? हमशक्ल ने इंटरनेट पर मचाई धूम
Sridevi returned? Humshakals created a buzz on the internet
मुंबई। श्रीदेवी की हमशक्ल दिपाली चौधरी हूबहू श्रीदेवी की तरह दिखती हैं और हमें यकीन हैं कि उनके फोटोज और वीडियोज देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। इंस्टाग्राम पर जैसे ही लोगों ने दिपाली के फोटोज और वीडियोज देखें, वो तेजी से वायरल हो गए।
इंटरनेट की दुनिया में आपको कई बड़े बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल मिल जाएंगे। सेलेब्स के हमशक्ल के वीडियोज और फोटोज आए दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल रहते हैं। अब बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और डीवा श्रीदेवी की हमशक्ल के वीडियोज इंटरनेट पर धूम मचा रहे हैं।
पढ़ें- टिकरापारा में सबसे ज्यादा ऑनलाइन मंगाई गई चाकू.. 72 अवैध चाकू जब्त.. अब हो रही कार्रवाई
View this post on Instagram
View this post on Instagram

Facebook



