SS Rajamauli New Film: भारतीय सिनेमा के लिए आज एक गौरवान्वित दिन हैं। क्योंकि आज दक्षिण भारत के जाने माने डारेक्टर एस एस राजमौली को लॉस एंजिलेस न्यूज पेपर के फ्रंट पेज में फीचर किया गया है। डारेक्टर ये फीचरिंग उनकी फिल्म RRR को लेकर मिली हैं। जिसमें अजय देवगन, राम चरन, और जूनियर NTR के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाले हैं।
दुनिया भर के सबसे प्रसिद्ध न्यूज पेपर में से एक लॉस एंजिलेस टाइंम्स में टॉलीवुड के डारेक्टर SS Rajamauli को फीचर करते हुए, अमेरिका में डारेक्टर के लिए असीम संभावनाएं बताई गई हैं। पेपर में लिखे आर्टिकल के अनुसार कहा गया हैं कि डारेक्टर की फिल्म RRR ने सिनेमा जगत में एपिक काम किया हैं। ये काण हॉलीवुड में बनने वाली फिल्मों के टक्कर का हैं। इस फिल्म को अमेरिका में खूब सराहा जा रहा हैं।
View this post on Instagram
न्यूज पेपर में लिखे आर्टिकल के अनुसार जल्द हीं SS Rajamauli जल्द ही किसी हॉलीवुड की फिल्म में डारेक्ट करते नजर आए हैं। लेकिन डारेक्टर की ओर से अभी तक कोई भी हामी कारी या फिर न्यूज नहीं आई हैं। आपको बता दें कि डारेक्टर किसी आगामे प्रोजेक्ट पर काम भी कर रहे हैें ।
टॉवल पहनकर कैमरा के सामने ऐसा काम कर रही थी…
15 hours agoइस छोटे से बच्चे के आगे नोरा फतेही के मूव्स…
16 hours agoपठान से भी खतरनाक होगी शाहरुख खान की ये फिल्म,…
17 hours ago‘वरुण धवन’ की नई फिल्म को लेकर बवाल, मेकर्स बोले…
18 hours ago