अथिया और राहुल की शादी को लेकर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है पूरा प्लान
Suniel Shetty breaks silence about Athiya marriage : फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना रहा है। कई ऐसे क्रिकेटर हैं
मुंबई : Suniel Shetty breaks silence about Athiya marriage : फिल्म इंडस्ट्री और क्रिकेट का रिश्ता बहुत पुराना रहा है। कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ रिश्ता रहा हैं। अगर देखा जाए तो, र्मिला टैगोर और मंसूर अली खान पटौदी, विराट-अनुष्का, युवराज-हेजल समेत कई ऐसे कपल हैं जिनका बॉलीवुड और क्रिकेट से नाता रहा हैं। वहीं अब इस लिस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा स्टार प्लेयर केएल राहुल का नाम जुड़ने वाला है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
यह भी पढ़े : RRB ग्रुप डी के दूसरे चरण के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड, यहां करें डाउनलोड
बेटी की शादी की बात पर सुनील शेट्टी ने तोड़ी चुप्पी
Suniel Shetty breaks silence about Athiya marriage : दरअसल, केएल राहुल और अथिया शेट्टी का रिश्ता किसी से छुपा नहीं हैं। अब उनकी शादी की अटकले तेज हो गई है। इसी बीच बेटी की शादी की को लेकर चल रही बातों के बीच अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कई खुलासे किए है। सुनील शेट्टी ने राहुल और अथिया की शादी की प्लानिंग को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं।
बच्चे ही डिसाइड करेंगे कब होगी शादी
Suniel Shetty breaks silence about Athiya marriage : हाल ही में एक इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया शेट्ट की शादी की प्लानिंग के बारे में बात करते हुए बताया है कि ‘ शादी के बारे में बच्चे ही डिसाइड करेंगे। वहीं राहुल का अभी एशिया कप है, वर्ल्ड कप है इसके बाद साउथ अफ्रीका टूर है और ऑस्ट्रेलिया टूर भी है। ऐसे में जब बच्चों को ब्रेक मिलेगा तब शादी होगी।
यह भी पढ़े : निकलने जा रही बंपर भर्तियां, एक लाख रिक्त पदों पर भर्ती करने की तैयारी में सरकार
जल्द हो बेटी की शादी : सुनील शेट्टी
Suniel Shetty breaks silence about Athiya marriage : आम पिता की तरह सुनील शेट्टी भी चाहते हैं उनकी बेटी की शादी हो, साल की शुरुआत में सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरी एक बेटी हैं, उसकी शादी किसी भी समय हो। मैं चाहता हूं कि मेरे बेटे की भी शादी हो। जितनी जल्दी हो तो उतना अच्छा है। वहीं राहुल की बात तो मैं राहुल को प्यार करता हूं। यह तो उन्हें ही तय करना है कि वो क्या करना चेहते हैं। अब समय बदल गया है। मैं चाहता हू को वो अपना निर्णय ले।

Facebook



