Box Office: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म, ‘भूल चूक माफ’ को पछाड़ा

sunny sasnkari ki tulsi kumari box office collection: शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 2 अक्टूबर को 9.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। दूसरे दिन यानी 3 अक्टूबर को कमाई थोड़ी घटी और फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये जुटाए।

Box Office: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म, ‘भूल चूक माफ’ को पछाड़ा

sunny sasnkari ki tulsi kumari box office collection day 4, Source : IMDb

Modified Date: October 5, 2025 / 10:48 pm IST
Published Date: October 5, 2025 10:47 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टोटल चार दिन का कलेक्शन: 29.88 करोड़ रुपये
  • वीकेंड कलेक्शन में भी टॉप 2 में शामिल
  • ओपनिंग डे टॉप 5 रोमांटिक फिल्में

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 4

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म ने धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है और अब यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन चुकी है।

चौथे दिन तक की कमाई

शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 2 अक्टूबर को 9.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। दूसरे दिन यानी 3 अक्टूबर को कमाई थोड़ी घटी और फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये जुटाए।

हालांकि, शनिवार को यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 7.5 करोड़ रुपये बटोरे। चौथे दिन (5 अक्टूबर) को सुबह 10:30 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 7.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

 ⁠

टोटल चार दिन का कलेक्शन: 29.88 करोड़ रुपये

बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क के अनुसार हैं और अंतिम नहीं हैं। इनमें बदलाव संभव है।

सबसे बड़ी ओपनिंग वाली रोमांटिक फिल्मों में नंबर 2

ओपनिंग डे की कमाई के हिसाब से यह फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली रोमांटिक फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर अब भी ‘सैयारा’ कायम है।

sunny sasnkari ki tulsi kumari box office collection

ओपनिंग डे टॉप 5 रोमांटिक फिल्में:

सैयारा – ₹22 करोड़

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी – ₹9.25 करोड़

परम सुंदरी – ₹7.37 करोड़

भूल चूक माफ – ₹7.20 करोड़

मेट्रो इन दिनों – ₹4.05 करोड़

वीकेंड कलेक्शन में भी टॉप 2 में शामिल

फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के लिहाज से भी यह फिल्म अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जहां इसने ‘भूल चूक माफ’ और ‘परम सुंदरी’ को पछाड़ दिया है।

फर्स्ट वीकेंड टॉप 5 रोमांटिक फिल्में (2025):

सैयारा – ₹83.25 करोड़

सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी – ₹29.88 करोड़ (कमाई जारी)

भूल चूक माफ – ₹28 करोड़

परम सुंदरी – ₹26.25 करोड़

मेट्रो इन दिनों – ₹16.75 करोड़

‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने धीमी शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर मजबूती दिखाई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म ‘सैयारा’ के आंकड़ों को चुनौती दे पाती है या नहीं। फिलहाल, यह 2025 की रोमांटिक फिल्मों में मजबूती से अपनी जगह बना चुकी है।

read more:  बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर: दूसरी वरीयता प्राप्त भारत नेपाल के खिलाफ शुरू करेगा अभियान

read more:  सार्वजनिक शौचालय में किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com