Box Office: ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म, ‘भूल चूक माफ’ को पछाड़ा
sunny sasnkari ki tulsi kumari box office collection: शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 2 अक्टूबर को 9.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। दूसरे दिन यानी 3 अक्टूबर को कमाई थोड़ी घटी और फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये जुटाए।
sunny sasnkari ki tulsi kumari box office collection day 4, Source : IMDb
- टोटल चार दिन का कलेक्शन: 29.88 करोड़ रुपये
- वीकेंड कलेक्शन में भी टॉप 2 में शामिल
- ओपनिंग डे टॉप 5 रोमांटिक फिल्में
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Box Office Collection Day 4
वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर रोमांटिक कॉमेडी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ दर्शकों को पसंद आ रही है। फिल्म ने धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार पकड़ ली है और अब यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी रोमांटिक फिल्म बन चुकी है।
चौथे दिन तक की कमाई
शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने 2 अक्टूबर को 9.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग की। दूसरे दिन यानी 3 अक्टूबर को कमाई थोड़ी घटी और फिल्म ने 5.5 करोड़ रुपये जुटाए।
हालांकि, शनिवार को यानी तीसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और इसने 7.5 करोड़ रुपये बटोरे। चौथे दिन (5 अक्टूबर) को सुबह 10:30 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 7.63 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
टोटल चार दिन का कलेक्शन: 29.88 करोड़ रुपये
बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क के अनुसार हैं और अंतिम नहीं हैं। इनमें बदलाव संभव है।
सबसे बड़ी ओपनिंग वाली रोमांटिक फिल्मों में नंबर 2
ओपनिंग डे की कमाई के हिसाब से यह फिल्म साल 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली रोमांटिक फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर अब भी ‘सैयारा’ कायम है।
sunny sasnkari ki tulsi kumari box office collection
ओपनिंग डे टॉप 5 रोमांटिक फिल्में:
सैयारा – ₹22 करोड़
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी – ₹9.25 करोड़
परम सुंदरी – ₹7.37 करोड़
भूल चूक माफ – ₹7.20 करोड़
मेट्रो इन दिनों – ₹4.05 करोड़
वीकेंड कलेक्शन में भी टॉप 2 में शामिल
फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के लिहाज से भी यह फिल्म अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, जहां इसने ‘भूल चूक माफ’ और ‘परम सुंदरी’ को पछाड़ दिया है।
फर्स्ट वीकेंड टॉप 5 रोमांटिक फिल्में (2025):
सैयारा – ₹83.25 करोड़
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी – ₹29.88 करोड़ (कमाई जारी)
भूल चूक माफ – ₹28 करोड़
परम सुंदरी – ₹26.25 करोड़
मेट्रो इन दिनों – ₹16.75 करोड़
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ ने धीमी शुरुआत के बाद बॉक्स ऑफिस पर मजबूती दिखाई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह फिल्म ‘सैयारा’ के आंकड़ों को चुनौती दे पाती है या नहीं। फिलहाल, यह 2025 की रोमांटिक फिल्मों में मजबूती से अपनी जगह बना चुकी है।
read more: बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर: दूसरी वरीयता प्राप्त भारत नेपाल के खिलाफ शुरू करेगा अभियान
read more: सार्वजनिक शौचालय में किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Facebook



