सुपरस्टार कृष्णा का निधन, 79 की आयु में दुनिया को कहा अलविदा…
सुपरस्टार कृष्णा का निधन, 79 की आयु में दुनिया को कहा अलविदा : Superstar Krishna passed away age of 79.....
MP Emergency meeting of BJP core committee
मुंबई। तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार कृष्णा का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे महेश बाबू के पिता थे। कृष्णा अपने दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार रहे। एनटीआर और नागेश्वर राव के बाद कृष्णा ने तेलुगु सिनेमा को नई उंचाईयां दी। कृष्णा घट्टामनेनी को हार्ट अटैक के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कृष्णा घट्टामनेनी के निधन पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी शोक जताया है। फिल्म इंडस्ट्री में कृष्णा घट्टामनेनी के योगदान को उन्होंने याद किया। महेश बाबू के पिता के निधन की खबर सुनते ही उनके फैंस इमोशनल हो गए हैं।
Veteran Telugu star #Krishna Father of @urstrulyMahesh passed away this morning. ॐ शांति 🙏 May god give strength to the family to bear this irreparable loss.
— RAJ BANSAL (@rajbansal9) November 15, 2022

Facebook



