Surekha Sikri’s Birth Anniversary: सुरेखा सीकरी ने तीन बार जीता नेशनल अवॉर्ड, दिग्गज अभिनेत्री की इन फिल्मों को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा…

Surekha Sikri's Birth Anniversary: सुरेखा सीकरी ने तीन बार जीता नेशनल अवॉर्ड, दिग्गज अभिनेत्री की इन फिल्मों को नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा...

  •  
  • Publish Date - April 19, 2023 / 08:58 AM IST,
    Updated On - April 19, 2023 / 09:01 AM IST

मुंबई । दिवंगत अदाकारा सुरेखा सीकरी निस्संदेह हिंदी मनोरंजन उद्योग की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से रही। उन्होंने 1978 में फिल्म ‘किस्सा कुर्सी का’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की, लेकिन टीवी शो ‘बालिका वधू’ में ‘दादीसा’ के रूप में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद वह घर-घर में पहचानी जाने लगीं। आज सुरेखा सीकर की बर्थ एनिवर्सिरी है, आइए इस मौके पर जानते है उनके करियर की कुछ महत्वपूर्ण किरदारों के बारें में।

यह भी पढ़े : World Liver Day 2023 : शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है ‘लिवर’, जानें क्यों मनाते हैं विश्व लिवर दिवस? 

मम्मो

श्याम बेनेगल की मुस्लिम त्रयी में, सुरेखा सीकरी ने नायक (अमित फाल्के द्वारा अभिनीत) की दादी की भूमिका निभाई। एक अप्रत्याशित मुठभेड़ में, वह अपनी लंबे समय से खोई हुई बहन मम्मो (फरीदा जलाल) से मिलती है। उनके अद्भुत प्रदर्शन के लिए, उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ज़ुबैदा

इस फिल्म में, सीकरी ने करिश्मा कपूर, रेखा और मनोज बाजपेयी के साथ फैयाज़ी के रूप में अपनी भूमिका दोहराई। और फिर से उनके अभिनय की सराहना की गई।

यह भी पढ़े ; Corona Cases in Chhattisgarh : 27 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित, राजधानी रायपुर में मिले सबसे ज्यादा मरीज, अन्य जिलों का हाल जानें यहां 

सलीम लंगड़े पे मत रो

जब सीकरी के अभिनय की बात आती है तो छोटी भूमिकाएं या कैमियो भी कभी मायने नहीं रखते। सईद अख्तर मिर्जा की यह फिल्म अल्पसंख्यकों पर हिंदुत्व उग्रवाद के प्रभाव के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें सीकरी अमीना के रूप में अविश्वसनीय थी, भले ही उसे बहुत अधिक उम्र का दिखना था।

बधाई हो

कुछ गुदगुदाने वाली कॉमेडी के साथ ‘बधाई हो’ एक मजेदार सफर है। यह एक परिवार द्वारा सामना की गई शर्मिंदगी की कहानी बताती है जब आयुष्मान की मां, नीना गुप्ता द्वारा निभाई गई, बड़ी उम्र में गर्भवती हो जाती है। कथानक के अलावा, जिस चीज ने ध्यान खींचा वह फिल्म में एक शांत दादी के रूप में सीकरी की भूमिका थी।

यह भी पढ़े : Surekha Sikri’s Birth Anniversary: सुरेखा सीकरी ने तीन बार जीता नेशनल अवॉर्ड