बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी सूर्या 42, रिलीज से पहले रचा इतिहास…
बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ेगी सूर्या 42, रिलीज से पहले रचा इतिहास : Surya 42 will break the record of Bahubali 2, created history before release
मुंबई । तमिल सुपरस्टार सूर्या इन दिनों अपनी फिल्म सूर्या 42 को लेकर सुर्खियों में है। कल इस फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था। जिसने सोशल मीडिया में तहलका मचाकर रख दिया था। आज इस फिल्म का नया टीजर सामने आया है। जिसने आते ही धमाल मचा दिया सूर्या की इस फिल्म को काफी ग्रैंड लेवल पर बनाया जा रहा है। ये इंडिया की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसे 10 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Weather Update: राजधानी समेत इन जिलों में चलेगी लू, लगातार बढ़ रहा पारा, यहां का तापमान सबसे ज्यादा
फाइनली मेकर्स ने सूर्या 42 के नाम का ऐलान कर दिया है। सूर्या के 42वीं फिल्म का नाम #Kanguva होगा। Kanguva को ग्रैंड लेवल पर बनाया जा रहा है। एक्टर इस फिल्म में एक ऐसे योद्धा का किरदार निभाएंगे। जो अपने राज्य विस्तार के लिए बड़े बड़े महारथियों को पछाड़ता है। फिल्म में सूर्या 5 से ज्यादा अलग अलग रोल में दिखने वाले है। फिल्म की कहानी टाइम ट्रेवल वाली हो सकती है। दिशा पाटनी फिल्म लीडिंग लेडी के रोल में दिखाई देने वाली है।
SURIYA 42 TITLED ‘KANGUVA’… #Kanguva is the title of #Suriya42 – starring #Suriya – which will release in 11 languages in #3D… Directed by Siva… The film is currently 50% complete… Title announcement video: https://t.co/x8J8JJFEM6@Suriya_offl @directorsiva pic.twitter.com/TnLxMohpIe
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 16, 2023
यह भी पढ़े : अब तेरा क्या होगा गुड्डू…? अतीक की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम की हत्या की आशंका, जानिए कौन है ये इनामी

Facebook



