साउथ सिनेमा के वो स्टार, जिनकी फिल्मों ने बचाया आमिर और अजय का करियर, इस फिल्म के लिए मिला 6 नेशनल अवॉर्ड…

surya shivakumar birthday, biography, films graph and box office collection

साउथ सिनेमा के वो स्टार, जिनकी फिल्मों ने बचाया आमिर और अजय का करियर, इस फिल्म के लिए मिला 6 नेशनल अवॉर्ड…
Modified Date: December 4, 2022 / 09:09 am IST
Published Date: December 4, 2022 9:09 am IST

मुंबई । तमिल सुपरस्टार सूर्या आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। सूर्या को उनके जन्मदिन के एक दिन पहले बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला। सूर्य़ा साउथ के वो स्टार है, जिन्होंने maasi और क्लासी फिल्मों मे काम किया। एक तरफ सूर्या सिंघम जैसी मसाला फिल्मों में काम करके दर्शकों को एंटरटेन करते हैं। वहीं दूसरी ओर 24, जय भीम, सोराई पोटरु और ‘नंदा जैसी क्लास फिल्मों में काम किया। जिसके जरिए उन्हें क्रिटिक्स की ओर से काफी सराहना मिली।

Read more :  भारी बारिश के बाद नदी नाले उफान पर, जनजीवन बुरी तरह प्रभावित, मौसम विभाग ने फिर दी चेतावनी… 

बॉलीवुड में उनकी कई फिल्मों का हिंदी में रीमेक भी बना है। अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ और आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ सूर्या की इसी टाइटल से बनी तमिल फिल्म की रीमेक है। वहीं, अजय देवगन की ‘युवा’ फिल्म ‘आयथ एलुथु’ का रीमेक है। जॉन की फिल्म ‘फोर्स’ भी सूर्या की ‘काका काका’ की रीमेक है। सूर्या की फिल्म ‘सोरारई पोट्रु’ का भी हिंदी रीमेक बन रहा है, जिसमें अक्षय कुमार दिखाई देंगे।

 ⁠

Read more :  साउथ सिनेमा के वो स्टार, जिनकी फिल्मों ने बचाया आमिर और अजय का करियर, इस फिल्म के लिए मिला 6 नेशनल अवॉर्ड… 

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सूर्या की ‘Soorarai Pottru’ छाई रही। सोरारई पोटरु को अलग अलग कैटैगिरी में 6 नेशनल अवॉर्ड प्राप्त की। जिसमें बेस्ट एक्टर ( सूर्या ) , बेस्ट एक्ट्रेस ( अपर्णा बालमुरली ) , सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म ( सोरारई पोटरु ) , सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन ( जीवी प्रकाश ) समेत 6 नेशनल अवॉर्ड मिले। जो किसी भी एक्टर के लिए बहुत गर्व की बात हैं।


लेखक के बारे में