Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah New Entry: तारक मेहता का उल्टा चश्मा को शैलेश लोढ़ा हमेशा के लिए अलविदा कह चुके हैं और वो अब तारक मेहता के रोल में शो में नहीं दिखेंगे, वहीं जहां शो से शैलेशे लोढ़ा ने विदाई ली तो वहीं तारक मेहता शो में नई एंट्री भी हो गई है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में से जहां कुछ पुराने चेहरे विदाई ले रहे हैं तो वहीं शो में कुछ नए चेहरे नजर एंट्री भी ले रहे हैं, ऐसा ही एक नया चेहरा शो से जुड़ा है जिनका नाम है खुशबू पटेल।
खुशबू पटेल शो में प्रतीक्षा का किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं, अगर आप ये शो रोजाना देखते हैं तो आप जानते होंगे कि प्रतीक्षा कौन हैं और अगर नहीं जानते तो आपको बता दें कि प्रतीक्षा वही हैं जिन पर आकर पोपटलाल की प्रतीक्षा खत्म हो गई है।
पत्रकार पोपटलाल की होने वालीं दुल्हनिया हैं प्रतीक्षा जिनसे पोपटलाल के रिश्ते की बात पक्की हो चुकी है। इस रोल को खुशबू पटेल नाम की एक्ट्रेस निभा रही हैं, शो में बेहद शर्मीली लड़की के किरदार में नजर आ रहीं खुशबू पटेल की रीयल लाइफ की बात करें तो वो बेहद स्टाइलिश हैं।
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनकी कई तस्वीरें हैं जिनसे पता चलता है कि वो घूमने फिरने की कितनी शौकीन हैं और उन्हें स्टाइल में रहना कितना पसंद है, खुशबू पटेल अभी इंडस्ट्री में नई हैं और उनके बारे में ज्यादा जानकारी भी मौजूद नहीं है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का सबसे प़ॉपुलर शो है लिहाजा शो में इतना अहम किरदार मिलने से खुशबू पटेल भी काफी खुश हैं हालांकि ये किरदार स्थायी है या अस्थायी इस बारे में फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है।
रिलीज होने से 2 दिन पहले लीक हुई अजय देवगन…
11 hours agoसमर सिंह और उसके भाई ने कराई आकांक्षा दुबे की…
14 hours agoभोजपुरी हॉट एक्ट्रेस ने Aryan Khan के साथ शेयर किया…
14 hours ago