Father Son duo: पिता संग फुटबॉल प्रैक्टिस करते नजर आए पटौदी खदान के छोटे नवाब तैमूर अली खान, वायरल हुआ वीडियो…
Father Son duo: पिता संग फुटबॉल प्रैक्टिस करते नजर आए पटौदी खदान के छोटे नवाब तैमूर अली खान, वायरल हुआ वीडियो...
Father Son duo/ मुंबई: आपने हमेशा से ही बॉलीवुड अभिनेताओं को खेल में रुचि रखते देखा होगा, अक्सर तो अभिनेता किसी टीम को खरीद लेते हैं या फिर जब भी अभिनेताओं को अपने काम से फुरसत मिलते ही वो खेलने के लिए मैदान पर उतर जाते हैं, अपने अक्सर रणबीर, आदित्या जॉन अब्राहम, अब्राहम अली खान और कई बॉलीवुड एक्टर को फुटबॉल खेलते देखा होगा ।
Father Son duo: अपने बड़े भाई की ही तरह करीना और सैफ के बेटे तैमूर अली खान भी अक्सर अपने पिता के साथ फुटबॉल प्रैक्टिस पर जाते नजर आते हैं, हाल ही में ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक की गई जिसमे तैमूर और सैफ हाथो में हाथ डाले बाते करते हुए ग्राउंड पर चलते नजर आ रहे हैं ।
तैमूर के बड़े भाई इब्राहिम और पिता सैफ के अलावा उनके दादा जी भी बहुत बड़े भारतीय क्रिकेटर रहे हैं ।
View this post on Instagram
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



