Fukrey 3: फुकरे 3 का प्रमोशन करने निकले सम्राट के साथ लड़की ने की ऐसी हरकत, कैमरे में कैद हुई पूरी घटना, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
Pulkit Samrat Kiss Video: फुकरे 3 को प्रमोट करने पहुंचे पुलकित सम्राट को एक फीमेल फैन ने किया किस, देखें वीडियो
Pulkit Samrat Kiss Video: मुंबई। फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी मूवी फुकरे 3 सितंबर 28 को सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है, फिल्म की रीलीज से पहले ही फैंस काफी जादा एक्साइटेड थे । फुकरे की पिछली दोनो मूवीज ऑडियंस द्वारा काफी पसंद की गई थी, फुकरे एक कॉमेडी से भरी हुई फिल्म है जो ऑडियंस के पेट में दर्द करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।
Pulkit Samrat Kiss Video: हाल ही में फुकरे 3 के रीलीज पर जब फिल्म के लीड पुलकित सम्राट जब मुंबई के एक थिएटर में अपने फैंस से मिलने और उनका फिल्म को लेकर ओपिनियन जानने पहुंचे तो फैंस की भीड़ ने उन्हें घुर लिया और उनके साथ खूब फोटोज़ क्लिक करवाई, फैंस की भीड़ में से एक फीमेल फैन ने पुलकित को गालों पर किस भी किया जिसके बाद थिएटर में मौजूद ऑडियंस ने खूब हूटिंग की । फैंस ने पुलकित को फिल्म के लिए बधाई दी और जम के तारीफ भी की ।
View this post on Instagram

Facebook



