Tamanna Bhatia On Her Wedding: किसे डेट कर रही है बॉलीवुड की ये मिल्की ब्यूटी, बनने वाली हैं दुल्हन!, शादी को लेकर कही ये बात
Tamanna Bhatia On Her Wedding: किसे डेट कर रही है बॉलीवुड की ये मिल्की ब्यूटी, बनने वाली हैं दुल्हन!, शादी को लेकर कही ये बात
Tamanna Bhatia On Her Wedding
नई दिल्ली। Tamanna Bhatia On Her Wedding: बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया उन एक्ट्रेस में से एक जिन्होंने बेहद ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। तमन्ना ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ सिनेमा में अपनी खास पहचान बनाई है। मालूम हो कि तमन्ना को इंडस्ट्री में आए लगभग 20 साल हो गए हैं। अपनी फिल्मों के साथ एक्ट्रेस अपनी खूबसूरती स्टाइलिंग और लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। बता दें कि एक्ट्रेस इन दिनों एक्टर विजय वर्मा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं में हैं।
Tamanna Bhatia On Her Wedding: बता दें कि, हाल ही में तमन्ना एक शॉप की ओपनिंग के इवेंट में गेस्ट के तौर पर आई थी जहां उनसे मीडिया ने विजय वर्मा के साथ शादी की अफवाहों पर सवाल किया और पूछा कि क्या वो शादी कर रही हैं? तो उन्होंने मुस्कुराते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी और इन अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने साफ तौर से कहा कि अभी उनका शादी को लेकर कोई इरादा नहीं है। वहीं तमन्ना के इस बयान ने उन लोगों को निराश कर दिया जो सोच रहे थे कि ये फिल्मी कपल जल्दी शादी कर लेगा। वहीं हालही में तमन्ना फिल्म ‘स्त्री 2′ में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी के साथ तम्मना भाटिया भी नजर आई थी। उन्होंने फिल्म में शमा का किरदार निभाया है।’आज की रात’ के मजेदार ट्रैक में शमा के रूप में तमन्ना ने अपने हॉट मूव्स से सोशल मीडिया में आग लगा दी।

Facebook



