Ravikumar Menon Death: सिनेमा जगत को एक और बड़ा झटका, मनोज कुमार के बाद इस दिग्गज एक्टर का निधन, 50 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Ravikumar Menon Death: सिनेमा जगत को एक और बड़ा झटका, मनोज कुमार के बाद इस दिग्गज एक्टर का निधन, 50 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
Neemuch Road Accident News | Photo Credit: IBC24 File Photo
- रविकुमार मेनन का 4 अप्रैल को कैंसर से निधन।
- उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में शानदार अभिनय किया।
- तमिल और मलयालम सिनेमा के इस दिग्गज अभिनेता को सिनेमा प्रेमी हमेशा याद करेंगे।
नई दिल्ली: Ravikumar Menon Death 4 अप्रैल सिनेमा इंड्रस्टी के लिए बेहद खराब रहा। सुबह-सुबह दिग्गज एक्टर मनोज कुमार के निधन की खबर ने लोगों को गमगीन किया। जिसके बाद एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, एक और जाने माने एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। तमिल और मलयालम फिल्मों के जाने-माने एक्टर रविकुमार मेनन का 50 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि एक्टर रविकुमार मेनन फेफड़ों के कैंसर की लंबी बीमारी जूझ रहे थे। जिसके बाद उन्होंने 4 अप्रैल की रात दुनिया को अलविदा कह दिया।
कैंसर से हुआ निधन
Ravikumar Menon Death दक्षिण भारतीय कलाकार संघ, यानी नादिगर संगम, ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए यह दुखद खबर दी कि मशहूर अभिनेता रविकुमार का कैंसर से निधन हो गया है। रविकुमार तमिल और मलयालम सिनेमा में अपनी शानदार अभिनय के लिए पहचाने जाते थे।
बताया जा रहा है कि उन्होंने शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे चेन्नई के वेलाचेरी स्थित प्रशांत अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। रविकुमार के फैंस और सिनेमा प्रेमियों को उनकी यादें हमेशा ताजा रहेंगी।
100 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
साउथ सिनेमा में उन्होंने 100 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग की। अपनी एक्टिंग से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। उनकी कुछ सबसे यादगार भूमिकाएं ‘यूथ’, ‘रमाना’, ‘लेसा लेसा’, ‘व्हिसल’ और ‘सीबीआई 5: द ब्रेन’ जैसी फिल्मों में आईं।

Facebook



