BSP chief Mayawati || Image- BSP X File
What is BSP chief Mayawati’s stand on the Waqf Amendment Bill? : लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को जल्दबाजी में पारित करने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि इस विधेयक को जनता की चिंताओं एवं शंकाओं को दूर करने के बाद ही पेश किया जाना चाहिए था।
उनकी यह टिप्पणी बृहस्पतिवार देर रात को राज्यसभा द्वारा विधेयक को पारित करने के बाद आई। विधेयक को लोकसभा में मंजूरी मिल चुकी है, जहां विपक्ष ने इसका कड़ा विरोध किया था।
What is BSP chief Mayawati’s stand on the Waqf Amendment Bill? : मायावती ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘संसद में वक़्फ संशोधन विधेयक पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद निष्कर्ष यही निकलता है कि केंद्र सरकार अगर जनता को इस विधेयक को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी संदेहों को भी दूर करके इस विधेयक को लाती, तो बेहतर होता।’’
बसपा नेता ने विधेयक पारित करने में सरकार की ‘‘जल्दबाजी’’ पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार ने जल्दबाजी में इस विधेयक को पेश किया और पारित कराया, जो उचित नहीं है। अब जब यह विधेयक पारित हो चुका है, तो अगर सरकारें इसका दुरुपयोग करेंगी तो बसपा मुस्लिम समुदाय के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी। दूसरे शब्दों में कहें तो पार्टी इस विधेयक का समर्थन नहीं करती है।’’
1. संसद में वक़्फ संशोधन बिल पर सत्ता व विपक्ष को सुनने के बाद, निष्कार्ष यही निकलता है कि केन्द्र सरकार यदि जनता को इस बिल को समझने के लिए कुछ और समय दे देती तथा उनके सभी सन्देहों को भी दूर करके जब इस बिल को लाती तो यह बेहतर होता। (1/2)
— Mayawati (@Mayawati) April 4, 2025