Tu Yaa Main Teaser Out: ‘प्यार, आतंक, और एक कोलैब… आदर्श गौरव संग थ्रिलर फिल्म लेकर आ रही शनाया कपूर, रिलीज हुआ ‘तू या मैं’ का टीजर
Tu Yaa Main Teaser Out: 'प्यार, आतंक, और एक कोलैब... आदर्श गौरव संग थ्रिलर फिल्म लेकर आ रही शनाया कपूर, रिलीज हुआ 'तू या मैं' का टीजर
Tu Yaa Main Teaser Out| Photo Credit: Colour Yellow Productions
- शनाया कपूर और आदर्श गौरव की नई फिल्म 'तू या मैं' का टीजर रिलीज
- आदर्श गौरव संग थ्रिलर फिल्म लेकर आ रही शनाया कपूर
- 2026 में वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होगी फिल्म
Tu Yaa Main Teaser Out: कपूर खानदान की एक और बेटी ने आखिरकार डेब्यू कर ही लिया। जी हां, शनाया कपूर की फिल्म तू या मैं का टीजर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में वो आदर्श गौरव संग नजर आने वाली हैं। शनाया इसके पहले करण जौहर की फिल्म से डेब्यू करने की तैयारी का चुकी थीं, लेकिन फिल्म का पोस्टर आने के बाद फिल्म को बंंद कर दिया गया। तू या मैं का टीजर सॉलिड जेन-जी वाइब्स देता है।
Read More: Sonal Chauhan Hot Pic: मालदीव्स में छुट्टियां मना रही ‘जन्नत’ क्वीन सोनल चौहान, यहां देखें हॉट तस्वीरें
‘तू या मैं’ का टीजर रिलीज
टीजर से ऐसा लग रहा है कि, फिल्म की कहानी दो यंग इंफ्लुएंसर की है, जो नदी के बीच में अचानक टकरा जाते हैं। इसके बाद दोनों कोलैब करने की सोचते हैं। तभी एक भयानक हादसा होता है, जो मौत के करीब पहुंचा देता है। टीजर शुरुआत में रोमांटिक-ड्रामा का फील देती है, लेकिन आखिर में जो होता है उससे जबरदस्त थ्रिल मोमेंट क्रिएट होता है। टीजर से लगता है कि, फिल्म कैरेक्टर्स के सर्वाइवल की कहानी है।
शनाया के आदर्श गौरव लीड रोल में आएंगे नजर
कलर येलो के बैनर तली बनी इस फिल्म में शनाया के साथ आदर्श गौरव लीड रोल में होंगे। बता दें कि, आदर्श इससे पहले द व्हाइट टाइगर, खो गए हम कहां, गन्स एंड गुलाब्स में नजर आ चुके हैं। इतना ही नहीं अपनी एक्टिंग से दर्शकों पर अलग छाप छोड़ चुके हैं। कलर येलो बैनर भी इससे पहले तुम्बाड, और हसीन दिलरुबा जैसी थ्रिलर फिल्में बना चुका है।
Read More : Ullu Wali Bhabhi ka Latest Sexy Video: व्हाइट कलर की सेक्सी ड्रेस में उल्लू ऐप वाली भाभी ने मचाया तहलका, हॉट फिगर पर टिकी फैंस की निगाहें
कब रिलीज होगी शनाया कपूर की फिल्म ‘तू या मैं’
बता दें, तू या मैं फिल्म अगले साल यानी 2026 को वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। तू या मैं तो आनंद एल राय ने प्रोड्यूस किया है। वहीं बिजॉय नाम्बियार ने डायरेक्ट किया है। अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शनाया ने टीजर शेयर किरते हुए लिखा है, ‘प्यार, आतंक, और एक कोलैब बहुत, बहुत गलत हो गया। इसके लिए कौन ज्यादा उत्साहित है तू या मैं? साथ ही लाइक शेयर और सर्वाइव का हैशटैग दिया।

Facebook



