Mahavatar Narsimha Teaser: ‘महावतार नरसिम्हा’ का टीजर रिलीज, इस दिन बड़े पर्दें पर धमाल मचाएगी फिल्म
Mahavatar Narsimha Teaser: होम्बाले फिल्म्स ने 'महाअवतार नरसिम्हा' का बहुप्रतीक्षित टीज़र मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रिलीज कर दिया है।
Mahavatar Narsimha Teaser / Image Credit : Hombale Films Youtube Channel
मुंबई : Mahavatar Narsimha Teaser: होम्बाले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन्स ने ‘महावतार नरसिम्हा’ का बहुप्रतीक्षित टीज़र मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर रिलीज कर दिया है। अश्विन कुमार ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह फिल्म एनीमेटेड सीरीज़ भगवान विष्णु के सभी अवतारों की कहानियां पेश करने के उद्देश्य से बनाई गई महाअवतार सीरीज़ का पहला भाग है।
‘महावतार नरसिम्हा’ टीज़र में भक्त प्रह्लाद की कहानी और भगवान नरसिंह के अवतार का वर्णन किया गया है, जहां भगवान विष्णु ने बुराई के अंत और धर्म की पुनः स्थापना के लिए यह रूप धारण किया था। यह फिल्म दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देने का वादा करती है। यह फिल्म 3 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
टीज़र में दिखा भव्य एनिमेशन
Mahavatar Narsimha Teaser: टीज़र में भव्य एनिमेशन, सांस्कृतिक विविधता और भक्तिमय माहौल को जीवंत किया गया है। इसे 3D में और पांच भारतीय भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा। मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म के जरिए वे भारतीय पौराणिक कथाओं और संस्कृति को वैश्विक स्तर पर ले जाना चाहते हैं। ‘महाअवतार नरसिम्हा’ को होम्बाले फिल्म्स और कलीम प्रोडक्शन्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह कांतारा के बाद होम्बाले फिल्म्स का दूसरा ऐसा प्रोजेक्ट है, जो भारतीय संस्कृति और धर्म की अनसुनी कहानियों को बड़े पर्दे पर लाने की कोशिश करता है। कांतारा ने कोला त्योहार की अनोखी कहानी को सामने लाकर दर्शकों का दिल जीता था।
फिल्म को लेकर निर्माता शिल्पा धवन, कुशल देसाई, और चैतन्य देसाई का कहना है कि एनिमेशन के जरिए यह कहानी हर आयु वर्ग के दर्शकों तक पहुंचेगी। मकर संक्रांति पर इस टीज़र की रिलीज़ से दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।

Facebook



