Girija Oak National Crush: रातों-रात नेशनल क्रश बनीं एक्ट्रेस, अब फेमस होना ही पड़ रहा है भारी… सोशल मीडिया पर जाहिर किया अपना दुख

बॉलीवुड और मराठी सिनेमा की एक्ट्रेस गिरिजा ओक गोडबोले हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और रातों-रात नेशनल क्रश बन गईं। हालांकि, AI की मदद से एडिट की गई भद्दी और कामुक तस्वीरें उन्हें परेशानी का कारण बन गई हैं।

Girija Oak National Crush: रातों-रात नेशनल क्रश बनीं एक्ट्रेस, अब फेमस होना ही पड़ रहा है भारी… सोशल मीडिया पर जाहिर किया अपना दुख

Girija Oak National Crush / Image Source: Instagram / girijaoakgodbole

Modified Date: November 14, 2025 / 06:47 pm IST
Published Date: November 14, 2025 6:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गिरिजा ओक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल।
  • वायरल AI-मॉर्फ्ड एडिटेड तस्वीरों से गिरिजा परेशान हुईं।
  • मां होने के नाते गिरिजा ओक को भविष्य की चिंता है।

Girija Oak National Crush: बॉलीवूड और मराठी सिनेमा की एक्ट्रेस गिरिजा ओक गोडबोले बीते करीब 20 साल से फिल्मी दुनिया में काम करती आ रही हैं। टीवी से अपने करियर की शुरुआत करने वाली गिरिजा आज फिल्मों और सोशल मीडिया दोनों प्लेटफॉर्म पर जानी जाती हैं। ये बहुत से एडवर्टाइजमेंट में भी दिखती रहती हैं, हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और उन्हें रातों-रात नेशनल क्रश के रूप में सराहा गया।

AI तस्वीरों ने बढ़ाई चिंता

हालांकि, ये अचानक लोकप्रियता अब गिरिजा के लिए चिंता का कारण बन गई है। वायरल हुई तस्वीरों में AI की मदद से एडिट की गई कई तस्वीरें शामिल थीं, जो न केवल भद्दी दिखती हैं बल्कि अत्यधिक कामुक और वस्तुवादी तरीके से प्रस्तुत की गई थीं। गिरिजा ने हाल ही में इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो साझा किया और अपनी चिंता जाहिर की।

क्या बोलीं गिरिजा ओक?

गिरिजा ने वीडियो में कहा कि सोशल मीडिया पर अचानक मिली पॉपुलैरिटी ‘पागलपन और शानदार’ दोनों थी। उन्होंने आभार व्यक्त किया, लेकिन ये भी कहा कि कुछ तस्वीरें उन्हें परेशान करती हैं। ‘इनमें से कुछ मेरी AI-मॉर्फ्ड तस्वीरें भी हैं, जो अच्छी नहीं लगतीं। उन्हें हद से ज़्यादा कामुक और वस्तु के रूप में पेश किया गया है, और यह मुझे परेशान करता है।’ उन्होंने कहा कि वह खुद सोशल मीडिया का इस्तेमाल करती हैं और ऑनलाइन ट्रेंड कैसे काम करते हैं, इससे पूरी तरह वाकिफ हैं।

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘जब कोई चीज वायरल होती है, तो उसका मतलब होता है कि वह ट्रेंड कर रही है। इस तरह की तस्वीरें आम तौर पर तब तक बनती और प्रसारित होती रहती हैं, जब तक लोग आपकी पोस्ट पर क्लिक करते हैं और आपको पर्याप्त लाइक, इंटरैक्शन और व्यूज़ मिलते रहते हैं। इससे आपका मकसद पूरा होता है। हम सब जानते हैं कि यह खेल कैसे खेला जाता है।’

मां के तौर पर चिंता

गिरिजा ने ये भी कहा कि एक 12 साल के बेटे की मां होने के नाते उन्हें इस बात की और चिंता है कि भविष्य में उनका बेटा इन तस्वीरों तक पहुंच सकता है। उन्होंने बताया कि जबकि तस्वीरें नकली हैं, इंटरनेट पर हमेशा बनी रहेंगी और इसे देखने वाले लोग इंजॉय कर सकते हैं। गिरिजा बताती हैं, ‘अपनी मां की ये अश्लील तस्वीरें, मेरा बेटा एक दिन देखेगा, और मुझे चिंता होती है, डर लगता है, ये सोचकर मैं परेशान होती हूं कि वो इनके बारे में कैसा महसूस करेगा। उसे पता चल जाएगा कि ये असली तस्वीरें नहीं हैं और इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से मॉर्फ किया गया है। ठीक वैसे ही जैसे जो लोग अभी ये तस्वीरें देख रहे हैं, वो भी इस बात से वाकिफ हैं कि ये असली तस्वीरें नहीं हैं और इन्हें मॉडिफाई किया गया है, ये डरावना है।’

इन्हें भी पढ़ें :-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 Digital देश-दुनिया की हर बड़ी खबर सबसे पहले और सटीक रूप में आप तक पहुँचाने के लिए समर्पित है। राजनीति, मनोरंजन, खेल, टेक्नोलॉजी और ट्रेंडिंग खबरों की हर अपडेट यहीं पढ़ें।