The Crew की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
The Crew की रिलीज डेट का ऐलान, इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज! The Crew release date announced
नई दिल्ली। The Crew release date announced फैंस का इंतजार अब खत्म हो चुका है। दरअसल, करीना कपूर खान, तब्बू और कृति सेनन स्टारर द क्रू की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। जानकारी के अनुसार फिल्म अगले साल मार्च में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को फिल्म को एकता आर कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
Read More: 25 राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
The Crew release date announced फिल्म में कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ का भी अहम रोल है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया तब्बू- करीना- कृति सेनन- दिलजीत दोसांझ-कपिल शर्माः ‘द क्रू‘ की रिलीज डेट तय हो गई है। 22 मार्च 2024 द क्रू की रिलीज डेट है।
आपको बता दें कि द क्रू के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट तय कर ली है और ये अलगे साल 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। गौरतलब है कि इस फिल्म में करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन के अलावा कपिल शर्मा और दिलजीत दोसांझ भी हैं। हालांकि दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर ने इससे पहले उड़ता पंजाब और गुड न्यूज जैसी फिल्म में साथ काम किया है। वहीं कपिल शर्मा को आखिरी बार नंदिता दास की फिल्म ज्विगाटो में देखा गया था। जिसे ऑडिएंस और क्रिटीक्स दोनों से ही काफी सरहाना मिली थी।
Kareena Kapoor, Tabu, Kriti Sanon starrer 'The Crew' to release on this date
Read @ANI Story | https://t.co/RMlAxeQoRr#TheCrew #KareenaKapoorKhan #Tabu #KritiSanon pic.twitter.com/D6X79E3B0R
— ANI Digital (@ani_digital) July 2, 2023

Facebook



