Abir Gulaal Controversy News: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान पर फूटा भारतीय दर्शकों का गुस्सा.. फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। फिल्म निर्माताओं की ओर से अब तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Abir Gulaal Controversy News: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान पर फूटा भारतीय दर्शकों का गुस्सा.. फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग

The film Abir Gulaal will be banned in India || Bollywood Hungama File

Modified Date: April 24, 2025 / 01:10 pm IST
Published Date: April 24, 2025 1:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आतंकी हमले के बाद फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर विवाद बढ़ा।
  • सोशल मीडिया पर फिल्म बैन और पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध की मांग तेज।
  • MNS ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, माहौल तनावपूर्ण।

The film Abir Gulaal will be banned in India: मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस हमले में 28 निर्दोष लोगों की मौत के बाद देशभर में आक्रोश है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों तक ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। इसी बीच, पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर इस फिल्म को भारत में बैन करने की मांग तेज हो गई है।

Read More: Shahrukh Khan on Pahalgam Terror Attack: ‘हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर..’ पहलगाम आतंकी हमले पर शाहरुख खान ने की न्याय की मांग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस आतंकी हमले को “बर्बर” बताते हुए कहा है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हमले के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है, और अब इसका असर फवाद खान की फिल्म पर भी देखने को मिल रहा है।

 ⁠

The film Abir Gulaal will be banned in India: फिल्म ‘अबीर गुलाल’, जिसमें फवाद खान और बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं, 9 मई 2025 को रिलीज होने वाली है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसकी कहानी भारत-पाकिस्तान के बीच की एक प्रेम कथा पर आधारित है। फिल्म में फरीदा जलाल, सोनी राजदान, राहुल वोहरा और लीज़ा हेडन भी सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे।

हालांकि, मौजूदा माहौल को देखते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स इस फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारत में उन फिल्मों को नहीं चलने देना चाहिए जिनमें पाकिस्तानी कलाकार शामिल हों। एक यूजर ने लिखा, “क्या हम अब भी पाकिस्तानी अभिनेताओं को भारत में प्रमोट करते रहेंगे?” वहीं, कुछ लोगों ने फिल्म के खिलाफ बॉयकॉट अभियान भी शुरू कर दिया है।

Read Also: YRKKH Written Update 23 April 2025: क्या अभिरा को माफ कर पाएगा अरमान..? पोद्दार परिवार के सामने आएगा अभिर और चारु का सच!

The film Abir Gulaal will be banned in India: यह पहली बार नहीं है जब फवाद खान की किसी फिल्म को लेकर विवाद हुआ हो। इससे पहले, 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद करण जौहर की फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ को लेकर भी विरोध हुआ था। उस समय भी पाकिस्तानी कलाकारों को लेकर देश में भारी नाराजगी देखी गई थी, जिसके बाद भारत में उनके काम पर एक अनौपचारिक प्रतिबंध लग गया था।

अब, एक बार फिर ऐसा ही माहौल बनता दिख रहा है। इस बीच, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने भी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। फिल्म निर्माताओं की ओर से अब तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown