सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही फिल्म केसरी की पहली झलक

सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही फिल्म केसरी की पहली झलक

सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही फिल्म केसरी की पहली झलक
Modified Date: December 4, 2022 / 12:36 pm IST
Published Date: December 4, 2022 12:36 pm IST

इन दिनों अपनी फिल्म की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा देना आम हो गया है इसी के तहत आज अक्षय कुमार ने अपनी आने वाली फिल्म  ‘केसरी’ की पहली झलक अपने ट्विटर पोस्ट से दी. 

आपको बता दे कि ये फिल्म सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही है और इस फिल्म के निर्माता अक्षय कुमार और करण जौहर  हैं. इस फिल्म को अनुराग सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं.बता दें कि यह फिल्म 1897 ब्रिटिश इंडियन आर्मी और अफगान-पश्तो मिलिट्री के बीच सारागढ़ी में हुई लड़ाई पर आधारित है।

ये भी पढ़े – इमेजन ही नहीं कर सकता कि परिवार टॉयलेट के लिए परेशान हो-अक्षय कुमार

इस फिल्म का नाम केसरी रखा गया है और यह फिल्म अगले साल यानी 2019 होली पर रिलीज़ की जाएगी।इससे पहले काफी समय से यह चर्चा थी कि सारागढ़ी पर बन रही फिल्म  अजय देवगन बनाने वाले हैं। इस वीसी में  अजय ने तो यह भी कहा था कि किसी को भी ये  फिल्म बनाना है तो बनाए लेकिन मैं इस पर फिल्म बनाऊंगा चाहे 2 साल ही क्यों न लगे। 


लेखक के बारे में