फिल्म ‘थैंक गॉड’ का पहला गाना ‘मणिके’ हुआ रिलीज, गाने में इस खूबसूरत डांसर ने जमाया रंग

The first song 'Manike' from the film 'Thank God' was released, this beautiful dancer added color to the song

फिल्म ‘थैंक गॉड’ का पहला गाना ‘मणिके’ हुआ रिलीज, गाने में इस खूबसूरत डांसर ने जमाया रंग
Modified Date: December 3, 2022 / 10:38 pm IST
Published Date: December 3, 2022 10:38 pm IST

first song ‘Manike’ from the film ‘Thank God’ was released: मुंबई :बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ था। जिसमे फिल्म के किरदारों की एक झलक देखने को मिली थी। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म में एक्टर अजय देवगन ‘चित्रगुप्त’ का किरदार निभाते नजर आएगे, वही फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘अयान’ का किरदार निभाते नजर आएगे। वही ‘थैंक गॉड’ का ट्रेलर को लोग खूब पसंद कर रहे है। साथ ही इस फिल्म को काफी एंटरटेनिंग बता रहे हैं।

यह भी पढ़े: हिम्मत जुटा कर पुलिस अधिकारी को भीड़ से बाहर खींचा: कोलकाता के नारियल विक्रेता ने कहा

फिल्म ‘थैंक गॉड’ का गाना ‘मणिके’ हुआ आउट

first song ‘Manike’ from the film ‘Thank God’ was released: वही इस फिल्म का नया गाना ‘मणिके’ आज रिलीज हो गया है। जो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वही इस गाने को एक्टर सिर्द्धार्थ मल्होत्रा और बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस नोरा फतेही पर फरमाया गया है। इस गाने में दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री का जवाब नहीं। इस गाने में दोनों को बॉन्डिंग को फैंस खूब पसंद कर रहे है। बता दें कि हाल ही में रिलीज़ हुए इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। गाने को लेकर फैंस लगातार अलग अलग तरह की प्रतिक्रिया दें रहे है।

 ⁠

यह भी पढ़े: अगले 5-7 साल में एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा पतंजलि समूह का कारोबार : रामदेव

25 अक्टूबर को फिल्म होगी रिलीज

first song ‘Manike’ from the film ‘Thank God’ was released:बता दें कि ये फिल्म इस साल 25 अक्टूबर 2022 को थिएटर्स में रिलीज होगी। ‘मणिके’ गाने को सूरिया रंगनाथन, योहानी और जुबिन नौटियाल ने अपनी आवाज दी है। वही इस गाने के बोल लिखे हैं रश्मि विराग और दुलन एआरएक्स दुलांजा अलविस । इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन के साथ एक्ट्रेस रकुलप्रीत सिंह भी लीड रोले में नजर आएगी।


लेखक के बारे में