The Kapil Sharma Show Is Returning: फैंस अब टीवी पर नहीं देख पाएंगे ‘कपिल शर्मा शो’, जानें वजह…
The Kapil Sharma Show on Netflix: इस शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें कपिल और उनकी गैंग को इंट्रोड्यूस किया गया है।
The Kapil Sharma Show on Netflix
The Kapil Sharma Show on Netflix: मुंबई। आप लोगों के लिए एक नया गुडन्यूज आया है। मिली जानकारी के मुताबिक आपका फेवरेट द कपिल शर्मा शो जल्द कमबैक करने वाला है। इस शो का नया प्रोमो सामने आया है। जिसमें कपिल और उनकी गैंग को इंट्रोड्यूस किया गया है। देखने में तो वीडियो काफी मजेदार है। प्रोमो देखकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा।
इस वीडियो में कपिल के नए घर की झलक देखने को मिलती है। अभी सामान अनपैक पड़ा है। कपिल का फरमान है कि उनके नए घर में सारा सामान नया होगा। लेकिन कपिल अपने नए घर में शो के पुराने लोगों को देखकर हैरान हो जाते हैं। अर्चना को फ्रिज के अंदर देखकर कॉमेडियन का मूड ही खराब हो जाता है।
वो कहते हैं- एक तो फ्रिज इतना पुराना फिर उसके अंदर सामान और भी पुराना। कपिल को शॉक लगना यही खत्म नहीं होता। बल्कि इन नए घर में उन्हें कीकू शारदा, राजीव ठाकुर भी दिखते हैं। कीकू बताते हैं कि कृष्णा अभिषेक भी यहीं पर हैं वो अलमारी में छिपे होते हैं।
The Kapil Sharma Show on Netflix: प्रोमो के आखिर में कपिल को पूछा जाता है क्या इन सभी लोगों को घर से बाहर निकालना है? कॉमेडियन ने हंसते हुए कहा- रहने दो, घर बदला है परिवार नहीं। कपिल ने फेस्टिव सीजन में अनाउंस किया है कि उनका शो अब से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा। कपिल के शो का अंदाज इस बार काफी अलग होने वाला है।
View this post on Instagram

Facebook



