‘The Kashmir Files’ को मिल रही सराहना, सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़
'The Kashmir Files' को मिल रही सराहना, सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़! 'The Kashmir Files' getting appreciation, crowds gathered in theaters
रायपुर: ‘The Kashmir Files’ 1989-90 के दौर में कश्मीर में आतंकवाद, हजारों हिंदुओं की हत्या और लाखों के पलायन पर आधारित फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज हो गई है। देशभर की तरह रायपुर में भी इसे बेहद सराहा जा रहा है। बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों में इसे देखने पहुंच रहे हैं।
‘The Kashmir Files’ विवेक अग्निहोत्री की ये फिल्म पलायन की त्रासदी को बयां करती है। ये उस दौरान हुए नरसंहार के रिपोर्ट पर आधारित है। सिनेमा घर से बाहर निकलने वाले दर्शकों ने बताया कि ये फिल्म नहीं बल्कि सच्ची घटनाएं हैं जिन्हें सभी को देखना चाहिए, जिससे पता चल सके कि कश्मीर के लाखों लोगों को जान बचाने के लिए अपना घर छोड़कर भागना पड़ा।
इस दौरान वहां कैसी बर्बरता हुई और फिर जो बच गए वो देश के अलग-अलग शरणार्थी शिविरों में रहने को मजबूर कर दिए गए।

Facebook



