‘द केरल स्टोरी’ नहीं तोड़ पाई ‘द कश्मीर फाइल्स’ का रिकॉर्ड, जानिए फिल्म हिट हुई या फ्लॉप…
'द केरल स्टोरी' नहीं तोड़ पाई 'द कश्मीर फाइल्स' का रिकॉर्ड : 'The Kerala Story' could not break the record of 'The Kashmir Files'
मुंबई । सिनेमाघरो में द केरल स्टोरी धूम मचा रही है। इस फिल्म को फैंस की तरफ से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। द केरल स्टोरी अपने तीसरे हफ्ते में भी अच्छा कलेक्शन कर रही है। द केरल स्टोरी 35 करोड़ के बजट के साथ बनाया गया है। फिल्म ने इंडिया से अब तक 217 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। द केरल स्टोरी द कश्मीर फाइल्स का रिकॉर्ड शायद ही तोड़ सकती है । द कश्मीर फाइल ने दुनियाभर से कुल 340 करोड़ का कलेक्शन किया। जबकि द केरल स्टोरी मुश्किल से 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाएगी।
यह भी पढ़े : ‘BJP साढ़े 4 साल तक जमीन पर नहीं थी’, भाजपा नेता के बस्तर दौरे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान
द केरल स्टोरी फिल्म में अदा शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है। सुदीप्तो सेन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। ‘द केरल स्टोरी’ शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है, जो नर्स बनने का सपना लिए घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं, जहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है। आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है।
यह भी पढ़े : Shivpuri News: दस्टोन पार्टी में ममेरे भाई ने कर दिया ऐसा कांड, महिला सहित तीन बच्चों की जान पर बन आई बात

Facebook



