आदिपुरुष के दूसरे ट्रेलर ने मचाया धमाल, फैंस बोले – जय श्री राम…
आदिपुरुष के दूसरे ट्रेलर ने मचाया धमाल, फैंस बोले - जय श्री राम : The second trailer of Adipurush created a buzz, fans said - Jai Shri Ram...
मुंबई । प्रभास की नई फिल्म आदिपुरुष का दूसरा ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म के ट्रेलर ने वाकई फैंस को इंप्रेस करने का काम किया है। 2 मिनट 32 सेकंड का ट्रेलर प्रभु श्री राम के शौर्य गाथा से भरपूर है। बाहुबली प्रभास इस फिल्म में प्रभु श्री राम का रोल प्ले कर रहे है। जबकि सैफ अली खान रावण और कृति सैनन माता सीता की भूमिका में दिख रही है।
यह भी पढ़े : Rahu Gochar 2023: मीन राशि में होने जा रहा राहु का गोचर, अक्टूबर तक इन 5 राशियों को बना जाएंगे मालामाल
बता दें कि ओम राउत द्वारा निर्देशित ‘आदिपुरुष’, टी-सीरीज, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और रेट्रोफाइल्स के राजेश नायर, यूवी क्रिएशंस के प्रमोद और वामसी द्वारा निर्मित हैं। ये फिल्म 16 जून 2023 को विश्व स्तर पर रिलीज होगी। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस बेहद ही एक्साइटेड हैं।
Official link to the Final Trailer of #Adipurush #Prabhas #KritiSanon #OmRaut https://t.co/6lMGwhUWcu
— Prabhas (@PrabhasRaju) June 6, 2023

Facebook



