KGF से भी दस गुना खतरनाक होगी Thangalaan फिल्म की कहानी, बजट और स्टारकास्ट आपके होश उड़ा देंगे…
KGF से भी दस गुना खतरनाक होगी Thangalaan फिल्म की कहानी : The story of Thangalaan film will be ten times dangerous than KGF, budget and starcast will blow your mind...
मुंबई । साउथ सुपरस्टार चियान विक्रम इन दिनों अपनी फिल्म पीएस 2 को लेकर सुर्खियों में है। पीएस वन को काफी ज्यादा पसंद किया गया।विक्रम की इस फिल्म ने दुनियाभर से 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। 28 अप्रैल को चियान बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे लेकिन उससे पहले एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म थंगालन को लेकर एक बड़ी जानकारी शेयर की है।
यह भी पढ़े : Janjgir Champa news: कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिली युवक की लाश, तीन दिन से था लापता
चियान विक्रम के जन्मदिन के मौके पर Thangalaan के मेकर्स अपनी फिल्म से जुड़ी ढेर सारी जानकारी साझा करने वाले है। Thangalaan में केजीएफ की सच्ची कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म से विक्रम का पहला लुक भी जारी किया गया है, जो काफी शानदार और इंप्रेसिव लग रहा है। विक्रम इसमें एक ग्रामीण का रोल प्ले करने वाले है। Thangalaan को तमिल के साथ साथ तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा।
Get ready for something powerful from the world of #Thangalaan!
Witness a slice of flesh on #ChiyaanVikram's birthday
17th April, 2023@Thangalaan @chiyaan @beemji @kegvraja @StudioGreen2 @officialneelam @parvatweets @MalavikaM_ @PasupathyMasi @DanCaltagirone @thehari___ pic.twitter.com/naBB9ljRxE— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 9, 2023

Facebook



