रिलीज से पहले Tiger 3 की कहानी हुई Leak, सुनकर नहीं होगा यकीन…
रिलीज से पहले Tiger 3 की कहानी हुई Leak, सुनकर नहीं होगा यकीन : The story of Tiger 3 was leaked before the release, you will not believe
मुंबई । सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 को लेकर सुर्खियों में है। इस फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से खत्म हो गई है। टाइगर 3 को दीवाली 2023 में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में सलमान के आपोजिट कैटरीना कैफ दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में इमरान हाशमी विलेन के रोल में दिखाई देंगे। इमरान हाशमी और सलमान खान को एक साथ बड़े पर्दे में देखना फैंस के लिए किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं है।
यह भी पढ़े : सनी देओल के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनी गदर 2, ये एक्टर लेगा Film में अमरीश पुरी की जगह..
टाइगर 3 में सलमान के अलावा शाहरुख खान भी कैमियो रोल में दिखाई देने वाले है। जिसकी शूटिंग हाल ही में दोनों अभिनेताओं ने कंप्लीट की है। पठान फिल्म की तरह टाइगर 3 में भी एक ऐसा सीन होगा। जिसमें सलमान पुरी तरह से फंस जाएंगे और उसे बचाने के लिए शाहरुख खान की एंट्री होगी। टाइगर 3 को मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है। मनीष इससे पहले शाहरुख खान के साथ फैन नाम की फिल्म बना चुके है।

Facebook



