कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ” फ्रेड्डी “का टीजर हुआ रिलीज, डेंटिस्ट किरदार के पीछे छुपा रहें ये खतरनाक चेहरा….देंखे

The teaser of Karthik Aryan's new film "Freddie" is out, this dangerous face hides behind the character of Detins....Watch

कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ” फ्रेड्डी “का टीजर हुआ रिलीज, डेंटिस्ट किरदार के पीछे छुपा रहें ये खतरनाक चेहरा….देंखे

teaser of Karthik Aryan's new film "Freddie" is out

Modified Date: December 4, 2022 / 12:08 pm IST
Published Date: December 4, 2022 12:08 pm IST

teaser of Karthik Aryan’s new film “Freddie” is out; मुंबई; बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले कुछ समय से बैक टू बैक सुपरहिट फिल्में करने की वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री के टॉप 10 महंगे अभिनेता की लिस्ट में शामिल हो गए है। कार्तिक आर्यन की पिछली फिल्म भूल भुलैया 2 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। उनकी एक्टिंग को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया। जल्द ही अब कार्तिक अपने नए अंदाज़ में दोबारा फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार है। बता दें कि हाल ही में अभिनेता की अपकमिंग फिल्म फ्रेडी का टीजर रिलीज कर दिया है। जिसमे कार्तिक लोगों के दांतों का इलाज करते नजर आएंगे।

यह भी पढ़े; सात फेरे लेने के अगले ही दिन आ दूल्हे को अस्पताल जाने की नौबत! जानिए ऐसा क्या हुआ दूल्हा-दुल्हन के साथ

फिल्म ‘ फ्रेड्डी” का ट्रेलर हुआ रिलीज़

teaser of Karthik Aryan’s new film “Freddie” is out; इस अपकमिंग फिल्म में कार्तिक एक अलग अंदाज में नजर आने वाले है। फिल्म फ्रेडी का टीजर सस्पेंस से भरपूर है। इस फिल्म के लिए कार्तिक ने काफी मेहनत की है। शशांक घोष के निर्देशन में बनी ट्विस्ट एंड टर्न से भरी ये फिल्म अगले महीने 2 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस टीजर में डॉक्टर फ्रेडी जिन वाला की जर्नी को दिखाया गया है, जो समाज से दूर रहकर अपने मिनिएचर प्लेन्स और अपने पालतू कछुए हार्डी के साथ खेलता है।

 ⁠

यह भी पढ़े; महाराष्ट्र में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान कांग्रेस सेवा दल के पदाधिकारी की मृत्यु

2 दिसंबर 2022 को फिल्म ” फ्रेड्डी ” होगी रिलीज

teaser of Karthik Aryan’s new film “Freddie” is out; इस फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन काफी एक्साइटेड है। फ्रेड्डी के टीज़र को शेयर करते हुए कार्तिक ने अपने सॉइल मीडिया प्रोफाइल पर लिखा, “फ्रेड्डी की दुनिया में आपका स्वागत है. आगामी 2 दिसंबर 2022 से अपॉइंटमेंटस से शुरू होने वाले है. #रेडीफॉरफ्रेडी। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म ‘शहजादा’ भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इसके अलावा वह ‘सत्यप्रेम की कथा‘, ‘कैप्टन इंडिया‘ और कबीर खान की अगली फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।

 


लेखक के बारे में