आज आएगा कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘शहजादा’ का टीजर, अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का है रीमेक…

आज आएगा कार्तिक आर्यन की नई फिल्म 'शहजादा' का टीजर : The teaser of Karthik Aryan's new film 'Shahzada' will come today, this film of Allu Arjun is a remake...

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 10:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

मुंबई । The teaser of Karthik Aryan’s new film ‘Shahzada’ will come today : आज बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपना 32वां जन्मदिन मना रहे है। एक्टर नॉन फैमिली बैकग्राउंड से आते है। ऐसे में हिंदी सिनेमा तक का उनका सफर काफी संघर्षों से भरा रहा। आज भले ही अभिनेता एक फिल्म के लिए करोड़ों चार्ज करते हो लेकिन एक दौर ऐसा भी था। जब कार्तिक पाइ पाइ के मोहताज थे। अभिनेता ने कभी अपना संयम और प्रयास नहीं खोया। जिसकी बदौलत आज वो हिंदी फिल्मों के सबसे चहेते स्टार्स में से एक है।

यह भी पढ़े :  रोजगार मेला : पीएम मोदी आज 71 हजार भर्तियों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे… 

उनके जन्मदिन के मौके पर मेकर्स उनकी अपकमिंग फिल्म शहजादा का टीजर लॉन्च करने वाले है। शहजादा को रोहित धवन डायरेक्ट करने वाले है। वहीं फिल्म को टी सीरीज और अल्लू अरविंद मिलकर प्रोड्यूस कर रही है। शहजादा 10 फरवरी 2023 को रिलीज होगी। ये फिल्म अल्लू अर्जुन की सुपरगहिट फिल्म Ala Vaikunthapurramuloo का हिंदी रीमेक है।