धमाकेदार है कार्तिक आर्यन की नई फिल्म ‘SHEHZADA’ का टीजर, फैंस बोले अबकी बार 200 करोड़ पार..
The teaser of Karthik Aryan's new film 'SHEHZADA' is bang on, fans said this time it crossed 200 crores..
मुंबई । कार्तिक आर्यन आज अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे है। उनके फैंस उन्हें सुबह से बर्थडे wish कर रहे है। इसी बीच एक्टर ने अपनी नई फिल्म शहजादा का टीजर रिलीज करके अपने फैंस को रिटर्न गिफ्ट दिया। शहजादा साउथ की सुपरहिट फिल्म अल्ला वैकुंठ पुरम लो का हिंदी रीमेक है। शहजादा फिल्म में कार्तिक आर्यन अल्लू अर्जुन वाला रोल प्ले कर रहे है। वहीं पूजा भट्ट वाला किरदार हिंदी में कृति सैनन प्ले कर रही है।
शहजादा को 10 Feb 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म टोटली मास एंटरटेनर फिल्म होने वाली है। यदि हम इसे रीमेक वाले नजर से ना देखें तो शहजादा प्योर मसालेदार फिल्म है। जिसमें कार्तिक आर्यन का किरदार आपको एक सेकंड के लिए निराश नहीं करेंग। फिल्म के टीजर को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है। वहीं कई यूजर ने तो इसे 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली फिल्म दिया है।
KARTIK AARYAN: ‘SHEHZADA’ TEASER IS HERE… To celebrate #KartikAaryan’s birthday today, Team #Shehzada unveils #FirstLook teaser… Costarring #KritiSanon, the much-awaited film is directed by #RohitDhawan… In *cinemas* 10 Feb 2023. pic.twitter.com/8t5qWlyeGL
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 22, 2022

Facebook



