Film ‘Dhurandhar’ Title Track: रिलीज हुआ फिल्म ‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक, रणवीर सिंह बरसा रहे गोलियां, जबरदस्त लुक में नजर आए संजय दत्त और अक्षय खन्ना

Film 'Dhurandhar' title track released: फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं, जिन्होंने इससे पहले उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2025 / 07:24 PM IST,
    Updated On - October 16, 2025 / 07:24 PM IST
HIGHLIGHTS
  • 6 दिग्गज सिंगर्स ने दी है आवाज
  • 5 दिसंबर को रिलीज होगी 'धुरंधर'
  • एक साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे रणवीर सिंह

मुंबई : Film ‘Dhurandhar’ title track released, रणवीर सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म धुरंधर का टाइटल ट्रैक ‘जोगी’ गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। गाना रिलीज होते ही धमाल मचा रहा है और महज 4 घंटे में ही 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोर चुका है।

इस दमदार गाने में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त और अक्षय खन्ना भी एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। गाने में गोलियों की बौछार, गहरी भावनाएं और जबरदस्त एनर्जी देखने को मिल रही है, जिससे फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

6 दिग्गज सिंगर्स ने दी है आवाज

Film ‘Dhurandhar’ Title Track, ‘जोगी’ गाना एक पंजाबी फोक सॉन्ग से प्रेरित है जिसे बॉलीवुड के 6 नामी सिंगर्स – हनुमानकिंद, जैसमीन सैंडलास, सुधीर यदुवंशी, शाश्वत सचदेव, मोहम्मद सादिक और रंजीत कुमार – ने मिलकर गाया है। इसके बोल हनुमानकिंद, जैसमीन और बाबू सिंह मान ने लिखे हैं।

5 दिसंबर को रिलीज होगी ‘धुरंधर’

फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म के निर्देशक आदित्य धर हैं, जिन्होंने इससे पहले उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई थी। आदित्य एक बार फिर स्पाई थ्रिलर एक्शन लेकर दर्शकों के सामने लौट रहे हैं।

यहां देखें दमदार स्टारकास्ट

फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आर. माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी भारतीय जासूसों और उनके खुफिया अभियानों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें देशभक्ति और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।

आदित्य धर की पिछली फिल्म उरी ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या धुरंधर भी वही सफलता दोहरा पाएगी। फिल्म का ट्रेलर और अब टाइटल ट्रैक दोनों ने ही जबरदस्त प्रतिक्रिया पाई है, जिससे उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

एक साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे रणवीर सिंह

रणवीर सिंह लगभग 1 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी पिछली फिल्म सिंघम अगेन में वे ‘सिंबा’ के रोल में नजर आए थे। इस बार ‘धुरंधर’ में उनका किरदार कहीं ज्यादा गंभीर और एक्शन से भरपूर नजर आ रहा है। फैन्स को अब 5 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है, जब रणवीर एक बार फिर दमदार अंदाज़ में सिनेमाघरों में दिखेंगे।

read more:  जी एंटरटेनमेंट का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 63.4 प्रतिशत गिरकर 76.5 करोड़ रुपये पर

read more:  फ्रांसीसी प्रधानमंत्री सेबेस्टियन लेकोर्नू के खिलाफ संसद में लाया गया अविश्वास प्रस्ताव विफल