आयुष्मान खुराना को फैंस ने सुनाई खरी-खोटी, इस हिट गाने के रीमेक से सोशल मीडिया में मची खलबली

The trailer of Ayushmann Khurrana's film 'An Action Hero' created a stir आयुष्मान खुराना को फैंस ने सुनाई खरी-खोटी

आयुष्मान खुराना को फैंस ने सुनाई खरी-खोटी, इस हिट गाने के रीमेक से सोशल मीडिया में मची खलबली

Ayushmann Khurrana's film 'An Action Hero'

Modified Date: December 3, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: December 3, 2022 7:59 pm IST

Ayushmann Khurrana’s film ‘An Action Hero’: मुंबई। आयुष्मान खुराना जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म उनकी पिछली सभी फिल्मों से काफी अलग है। फिल्म अगले महीने 2 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। कुछ समय पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है।

अपने अलग-अलग किरदारों से आयुष्मान हमेशा फैंस को कुछ नया देखने का मौका देते हैं। अपनी अगली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ से भी आयुष्मान फैंस को कुछ ऐसा ही तोहफा देने जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सरप्राइज देते हुए गाने का पोस्टर भी शेयर किया है, जिसके कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है। एक बार फिर #JehdaNasha के साथ, सिजलिंग ट्विस्ट के साथ डांस फ्लोर पर तैयार हो जाइये।

Read more: बस और बाइक में जोरदार टक्कर, उड़े परखच्चे, 20 यात्री घायल, मची चीख पुकार 

 ⁠

आयुष्मान की पोस्ट पर नाराज हुए फैंस
Ayushmann Khurrana’s film ‘An Action Hero’: हाल ही में आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने को लेकर पोस्ट शेयर की थी। इस पोस्ट के जरिए आयुष्मान ने इस गाने की ऐनाउंसमेंट की है, जहां एक ओर फैंस इस गाने में उन्हें नोरा के साथ देखने के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं दूसरी और इस गाने का रीमेक बनने पर फैंस अपनी नाराजगी भी जाहिर कर रहे हैं। फैंस इस गाने के रिक्रिएशन को लेकर काफी दुखी भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि आयुष्मान सर शानदार गाने की वाट मत लगाइये.. हमें अंधाधुन जैसे गानों की जरूरत है।

Read more: वहशी दरिंदे ने किशोरी को बनाया शिकार, सामूहिक दुष्कर्म के बाद शरीर के संवेदनशील अंग को भी काटा 

बेहतरीन है नोरा और आयुष्मान की केमिस्ट्री
Ayushmann Khurrana’s film ‘An Action Hero’: बता दें कि आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म ‘एन एक्शनहीरो’ के डायरेक्शन की कमान अनिरुद्ध अय्यर संभाल रहे हैं। इसमें आयुष्मान फिर से एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। एक्टर ने जब से इस फिल्म का पोस्टर फैंस के साथ शेयर किया है, फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में